• Sat. Jul 27th, 2024

रुड़की नगर में लोकतंत्र के महापर्व पर मतदाताओं ने जोश-ए-खरोस से किया मतदान का उपयोग

ByIsrar

Apr 19, 2024

रुड़की।लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू होते ही मतदाताओं की ओर से वोटिंग को लेकर जबरदस्त उत्साह नजर आया।नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखी गई,हालांकि सुबह के समय मतदान की रफ्तार थोड़ी धीमी रही,लेकिन दोपहर बाद मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला।मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में मतदान का असर दोपहर बाद ही देखने को मिला,जबकि रामनगर,सिविल लाइन, जादूगर रोड,आईआईटी,सोलानीपुरम,आदर्श नगर,लाल कुर्ती, डंढेरा फाटक,रेलवे रोड, पाडली गुर्जर,रामपुर,सुनहरा,सलेमपुर राजपूताना में लोग सुबह से ही लोकतंत्र के महापर्व पर बड़े जोश भरोसे से मतदान के लिए निकले।दोपहर तक रुड़की नगर क्षेत्र में तीस प्रतिशत चुनाव की जानकारी मिली,उसके उपरांत शाम पांच बजे तक रुड़की नगर के सभी बूथों पर लगभग 55% मतदान होने की सूचना प्राप्त हुई।चुनाव आयोग के निर्देश पर तमाम सेक्टर मजिस्ट्रेट,पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी,तहसीलदार सुरेखा आर्य,जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर सेक्टर मजिस्ट्रेट कुमार विजय द्रोणी,एसपी देहात एसके सिंह,इंस्पेक्टर कोतवाली एसके सकलानी,इंस्पेक्टर थाना गंगानगर गोविंद सिंह आदि ने सुबह से ही नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिक सुरक्षा व मतदान की प्रक्रिया का निरीक्षण किया।रुड़की नगर व भगवानपुर,हरिद्वार,लक्सर मंगलौर तथा अन्य क्षेत्र में अधिकारी व कर्मचारियों को नियमानुसार तैनात किया गया,जिनकी निगरानी स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा समय-समय पर होती रही।रुड़की में नगर निवर्तमान मेयर गौरव गोयल,विधायक फुरकान अहमद,पूर्व विधायक देशराज व काजी निजामुद्दीन,वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता,पूर्व मेयर यशपाल राणा,पूर्व पालिकाध्यक्ष अध्यक्ष दिनेश कौशिक,समाजसेविका रश्मि चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित मनोहर लाल शर्मा,धर्मगुरु आचार्य रमेश सेमवाल,शायर अफजल मंगलौरी,भाजपा नेता मयंक गुप्ता,भाजपा युवा नेता अक्षय प्रताप सिंह,ध्रुव गुप्ता,एडवोकेट चौधरी राजेंद्र सिंह,कांग्रेसी ईश्वर लाल शास्त्री,मोहसिन अल्वी,बेबी खन्ना,पूर्व सांसद राजेंद्र बाड़ी व हरपाल सिंह साथी,भाजपा नेता संजय अरोड़ा,पियूष ठाकुर, व्यापारी नेता अरविंद कश्यप व प्रमोद जौहर,चेयरमैन प्रदीप चौधरी,सुशील त्यागी, भाजयुमो नेता गौरव कौशिक,एडवोकेट नवीन कुमार जैन,सावित्री मंगला, हाजी सलीम खान,कुंवर जावेद इकबाल,सरदार सुरजीत सिंह चंधोक,सुभाष सैनी,डॉक्टर नैयर काजमी,हाजी नौशाद अली, सौरभ सिंघल,हाजी लुकमान कुरैशी,सौरभ भूषण शर्मा,विभोर अग्रवाल,बीएल अग्रवाल, सुधीर शांडिल्य,आशीष सैनी,प्रमोद गोयल,फकरे आलम खान आदि ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।लोकसभा में पहली बार मतदान कर रहे युवाओं व महिलाओं ने बड़े उत्साह के साथ मतदान किया।सुसाना मैथोडिस्ट गर्ल्स डिग्री कॉलेज मतदान जागरूकता अभियान की सहसंयोजिका नगमा अफजल ने महिलाओं में मतदान जागरूकता को लेकर सुबह से ही महिलाओं को मतदान के लिए प्रेरित किया।

By Israr

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *