• Sat. Jul 27th, 2024

लोकतंत्र के महापर्व पर प्रातः से ही मतदाताओं की उमड़ी भीड़,वोट करने को युवा वर्ग व महिलाओं में देखने को मिला भारी उत्साह

ByIsrar

Apr 19, 2024

: लोकतंत्र के महापर्व पर प्रातः से ही मतदाताओं की उमड़ी भीड़,वोट करने को युवा वर्ग व महिलाओं में देखने को मिला भारी उत्साह

Imran Deshbhakt: रुड़की।लोकतंत्र के पर्व पर आज सुबह से ही रुड़की नगर के विभिन्न बूथों पर मतदान करने वालों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली।पहली बार महिलाओं,युवाओं तथा बुजुर्गों में गर्मी के बावजूद मतदान करने में भारी उत्साह देखने को मिला।रुड़की के रामपुर व नगर के मोहल्ला माहीगिरान,इमली रोड,रामनगर,सिविल लाइन,आजाद नगर, पठानपुरा,आदर्श नगर,श्याम नगर,सोलानीपुरम, आईआईटी रुड़की तथा सोत मोहल्ले के मतदाताओं ने सात बजे से ही लाइनों में लगकर अपने मत का प्रयोग किया।खास तौर से पहली बार वोट कर रहे युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिला।राजपूताना स्थित मतदान केंद्र पर निवर्तमान में गौरव गोयल ने अपनी पत्नी और परिवार के साथ वोट डाला,समाजसेविका श्रीमती रश्मि चौधरी ने सिविल लाइन में जादूगर रोड पर व विधायक रुड़की ने वोट डाला।भाजपा के नेता मयंक गुप्ता ने दलबल के साथ अपना मतदान किया।व्यापार मंडल के अध्यक्ष अरविंद कश्यप ने अंबर तालाब में अपने परिवार के साथ वोट डाला व मोहल्ला सोत में अंतर्राष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी ने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया।विधायक फुरकान अहमद ने अपने परिवार के साथ रामपुर में मतदान किया।पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल ने रेलवे स्टेशन स्थित मतदान केंद्र पर अपने परिवार के साथ मतदान किया,इसके अलावा अनेक स्थानों पर लोगों ने बड़े उत्साह के साथ लोकतंत्र के पर्व को उल्लास के साथ मनाया।इस बार चुनाव आयोग ने मतदाताओं की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए बहुत अच्छे उपाय किये,जिसको अनेक मतदाताओं ने सराहा,इसी के साथ-साथ एसपी देहात और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की ने सचल दस्तों के रूप में विभिन्न मतदान केंद्रो पर निरीक्षण किया।सबसे बड़ी बात यह रही की शिक्षा नगरी में शांतिपूर्ण तरीके से विभिन्न पार्टी के लोग मतदान करते देखे गए।नगर निगम रुड़की के सहायक नगर अधिकारी एसपी गुप्ता ने नगर की सफाई व्यवस्था के साथ-साथ विभिन्न मतदान केंद्रो का निरीक्षण किया।

By Israr

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *