• Sat. Jul 27th, 2024

*सरकार द्वारा पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा दिलवाया जाए : जिला प्रभारी ज़ीशान सिद्दीकी*

ByIsrar

Mar 6, 2024

*मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग न्यूज़*

 

*भाकियू अंबावता द्वारा असमय ओलावृष्टी के कारण हुए नुकसान का सरकार से मुआवज़े की मांग*

 

*सरकार द्वारा पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा दिलवाया जाए : जिला प्रभारी ज़ीशान सिद्दीकी*

 

*मुज़फ्फरनगर*

मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन अंबावता के ज़िला प्रभारी ज़ीशान सिद्दीकी अपनी टीम के साथ कचहरी परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, ज़िला प्रभारी ज़ीशान सिद्दीकी ने किसानों की मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा। ज़ीशान सिद्दीकी ने बताया कि आज हमने किसानों की समस्याओं के संदर्भ में जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है। हमारी मुख्य रूप से मांग है कि पूरे भारतवर्ष के अंदर चुनाव ईवीएम मशीनों से ना करा कर बैलेट पेपर से कराया जाए, चुनाव में ईवीएम मशीनों का प्रयोग बंद किया जाए। साथ ही पूरे भारतवर्ष में किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ किया जाए और पूरे देश के अंदर वृद्धावस्था पेंशन ₹5000 की जाए। इसके साथ ही किसानों के गन्ने का भुगतान नियमित रूप से किया जाए तथा निर्धारित मूल्य ₹100 कुंतल और बढ़ाया जाए। देश के अंदर चिकित्सा व शिक्षा निशुल्क की जाए। इसके अलावा देश के अंदर बेरोजगार तथा शिक्षित नौजवानों को रोजगार और नौकरी दी जाए, देश के अंदर देवी आपदा से किसानों की बर्बाद हुई फसलों का उचित मुआवजा प्रत्येक तहसील के लेखपाल द्वारा निष्पक्ष सर्वे कराकर दिया जाए यदि शीघ्र ही इन मांगों को पूरा नहीं किया गया तो भारतीय किसान यूनियन अंबावता के कार्यकर्ता पूरे देश के अंदर आंदोलन करने पर मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी केंद्र व प्रदेश की सरकारों की होगी। इस मोके पर प्रदेश उपाध्यक्ष साजिद खान मण्डल अध्यक्ष मोनिश गौर व अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

By Israr

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *