• Sat. Jul 27th, 2024

अंतर्राज्य वाहन चोर गैंग के 02 शातिर चोरों को धर दबोचा और कब्जे मे चोरी की 03 मोटरसाइकिल व 02 स्कूटी बरामद हुई और वाहन चोरों में से एक है नाबालिग

ByIsrar

May 9, 2024

कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार*

*अंतर्राज्य वाहन चोर गैंग के 02 शातिर चोरों को धर दबोचा और कब्जे मे चोरी की 03 मोटरसाइकिल व 02 स्कूटी बरामद हुई और वाहन चोरों में से एक है नाबालिग*

ज्वालापुर पुलिस के हाथ लगी बडी कामयाबी व करीमुद्दीन पुत्र अब्दुल वाहिद निवासी मौहल्ला कड़च्छ कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार की लिखित तहरीर पर अज्ञात चोर द्वारा मोटरसाइकिल Uk08Ak 9828 स्प्लेंडर चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध पंजीकृत किया वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं के दृष्टिगत तत्काल अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक नगर महोदय/क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर महोदय के कुशल निर्देशन/पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर रमेश तनवार द्वारा तत्काल अनावरण के लिए प्रभारी चौकी वीरेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में टीमें गठित की गई गठित टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। टीमों द्वारा घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज एकत्र कर लगातार संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर मुखबीर खास को क्षेत्र में सक्रिय किया गया । उक्त के क्रम मे 07/05/2024 को दौराने चेकिंग 02 अभियुक्तो जिसमें एक बाल अपचारी है को मय चोरी की मोटरसाइकिल स्प्लेंडर Uk08AK 9828 के साथ सेक्टर 2 बैरियर के पास से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त व बाल अपचारी से गहनता से पूछताछ करने पर बताया कि ज्वालापुर, हरिद्वार क्षेत्र एवं गौतम बुध नगर उत्तर प्रदेश से कुछ वाहन चोरी किए गए   कपिल शर्मा पुत्र उमेश शर्मा निवासी सिलिरपुल कल दादरी थाना जारचा जिला गौतम बुध नगर उत्तर प्रदेश बाल अपचारी गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर नहर पटरी ज्वालापुर से छिपाकर रखी गई दो अन्य मोटरसाइकिल एवं दो स्कूटी बरामद की गई।पुलिस टीम मे शामिल ~रमेश तनवार , वीरेंद्र सिंह नेगी ,कर्म सिंह,राजेश बिष्ट , आलोक नेगी ,नवीन छेत्री!

By Israr

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *