• Sat. Jul 27th, 2024

राष्ट्रीय लोकदल (खेल प्रकोष्ठ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष का हुआ गर्म जोशी से स्वागत,15 जुलाई से उत्तराखंड में किए जाएंगे युवा सम्मेलन आयोजित

ByIsrar

May 8, 2024

Imran Deshbhakt: रुड़की।राष्ट्रीय लोकदल (खेल प्रकोष्ठ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्य मंत्री चौधरी नीरपाल सिंह ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी के निर्देशानुसार उत्तराखंड प्रदेश में भी पार्टी को मजबूत किया जाएगा तथा आगामी पन्द्रह जुलाई से सम्पूर्ण उत्तराखंड राज्य के प्रत्येक जिलों में युवा सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।वरिष्ठ भाजपा नेत्री रश्मि चौधरी के सिविल लाइन स्थित आवास पर पहुंचे चौधरी नीरपाल सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।उन्होंने कहा कि हमारे प्रमुख नेता जयन्त चौधरी ने खिलाड़ियों का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए अपनी पूरी सांसद निधि को खिलाड़ियों के लिए खर्च कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य में भी पार्टी को मजबूत किया जाएगा तथा युवा वर्ग को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।चौधरी नीरपाल सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर उन्हें क्रीडा के क्षेत्र में दी जाने वाली सुविधाओं को और अधिक बढाए जाने की मांग करेगा,जिससे कि युवाओं को खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिल सके।उन्होंने कहा कि खिलाड़ी देश का रीढ व भविष्य हैं और आज हमें उन बेटियों पर भी गर्व है,जो खेलों के क्षेत्र में मेडल जीतकर अपना और अपने देश का नाम रौशन कर रही हैं।उन्होंने कहा कि खेलों से जहां शारीरिक व मानसिक विकास होता है,वहीं इससे रोजगार भी मिलता है।युवा दिशाहीन ना हो इसके लिए भी युवाओं का खेलों की तरफ रुझान रहना आवश्यक है,जिसके लिए उनके द्वारा पार्टी के निर्देशानुसार उत्तराखंड राज्य में खेल प्रकोष्ठ का गठन कर बड़ी संख्या में युवाओं को जागरूक करने के साथ ही उनकी प्रतिभाओं को आगे लाने का भी प्रयास किया जाएगा।इस अवसर परराष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव मुकेश चौधरी,प्रदेश उपाध्यक्ष हरमीत चौधरी,युवा प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र टिकोला तथा प्रदेश सचिव विपिन चौधरी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

 

By Israr

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *