• Sat. Jul 27th, 2024

योगी मंगलनाथ सरस्वती शिशु मंदिर,रूड़की में साइबर क्राइम और नशा मुक्ति पर जागरूकता शिविर का आयोजन,सीओ नरेंद्र पंत रहे मौजूद 

ByIsrar

Apr 29, 2024

योगी मंगलनाथ सरस्वती शिशु मंदिर,रूड़की में साइबर क्राइम और नशा मुक्ति पर जागरूकता शिविर का आयोजन,सीओ नरेंद्र पंत रहे मौजूद

रुड़की।योगी मंगलनाथ सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में पंडित गोविंद बल्लभ पंत पर्यावरण एवं योग शिक्षा समिति द्वारा विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए साइबर क्राइम एवं नशा मुक्ति पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में पहुंचे सीओ रुड़की नरेन्द्र पंत द्वारा विद्यार्थियों को मोबाइल का अनावश्यक प्रयोग से बचने और साइबर क्राइम के विषय में जानकारी दी गई।सीओ नरेन्द्र पंत ने कहा कि आजकल सभी छात्र सोशल मीडिया पर अपने अकाउंट बनाते हैं,किन्तु उनको नहीं पता होता कि तेरह वर्ष से कम आयु में यदि कोई इंस्टा पर अपनी आईडी बनाता है,तो वह स्वत: ही अनजाने में अपराध कर चुका होता है।उन्होंने बताया कि सफलता का एक ही राज है,वे केवल मेहनत और मेहनत।उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की सलाह दी और कहा कि अगर उनके आसपास कोई नशा कर रहा है तो उसकी जानकारी भी अपने परिजनों को दें।पंडित गोविंद बल्लभ पंत पर्यावरण एवं योग समिति के महासचिव एडवोकेट प्रभाकर पंत ने विद्यालय में अपना समय देने के लिए सीओ रुड़की नरेंद्र पंत को सम्मानित करते हुए आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य आकाश महेश्वरी ने विद्यालय के आसपास पुलिस की गश्त बढ़ाने की अपील की।रेलवे बोर्ड सदस्य पूजा नंदा ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें मोबाइल से दूर रहने और पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए कहा।उन्होंने बालिकाओं को गौरा शक्ति एप के विषय में भी जानकारी दी।गीता भवन मंदिर समिति के अध्यक्ष देवकी नंदन अग्रवाल ने मंदिर समिति के सभी पदाधिकारियों की ओर से विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में भाग लेने वालों में योगाचार्य सर्वेश गोस्वामी,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा,गीता भवन मंदिर समिति के पदाधिकारी प्रवीण कुमार जैन एवं समस्त योगी मंगलनाथ सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय परिवार उपस्थित रहे।

By Israr

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *