• Sat. Jul 27th, 2024

जल संस्थान द्वारा बनाई जा रही पानी की टंकी को लेकर ग्रामीण परेशान,विभाग के अधिशासी अभियंता ने जांच के दिए निर्देश

ByIsrar

Mar 6, 2024

जल संस्थान द्वारा बनाई जा रही पानी की टंकी को लेकर ग्रामीण परेशान,विभाग के अधिशासी अभियंता ने जांच के दिए निर्देश

रुड़की।ब्लॉक रुड़की के डेलना गांव में जल संस्थान विभाग हरिद्वार द्वारा पानी की टंकी का निर्माण पिछले कई वर्षों से लगातार चल रहा है,इतना लंबा समय बीत जाने के बाद भी ग्रामीणों को आज तक पानी की टंकी से निकला पानी नहीं मिल पाया है,आखिरकार ऐसा क्यों?इसको लेकर डेलना गांव के ग्रामीणों व ग्राम प्रधान जय सिंह के द्वारा समस्त गांव में जो पाइपलाइन का कार्य किया गया है वह सुचारू नहीं हो पाया है।ग्रामीणों की शिकायत है कि लगातार कई वर्षों से चल रहे टंकी के निर्माण कार्यों की आखिर जल संस्थान के आला अधिकारी सुध क्यों नहीं ले रहे हैं और ठेकेदार के द्वारा किए गए टंकी के निर्माण कार्य से ग्राम प्रधान व ग्रामीण बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं है।मोदी सरकार के नारा-हर घर जल,हर घर नल कहीं ना कहीं पूरा होता नहीं दिख रहा।ग्राम डेलना के ग्रामीण लगातार इंतजार में है कि कब तक पानी की टंकी का पानी उनके घर पहुंचेगा,वहीं इस मामले में विभाग की अधिशासी अभियंता मदन सेन ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि टंकी का निर्माण और पाइपलाइन का कार्य विभाग द्वारा संबंधित ठेकेदार को दिया गया था और यदि अभी कुछ खामियां अगर बच गई हैं,तो उसको लेकर विभाग की टीम निरीक्षण करेगी तथा जल्द ही कार्य को सुचारू रूप से पूरा किया जाएगा।कहा कि हमारा धेय है कि ग्रामीणों को जल्द से जल्द पानी की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी।

By Israr

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *