• Sat. Jul 27th, 2024

राज्य मंत्री अजय राजौरी का पसमांदा समाज ने किया स्वागत, कहां अबकी बार चार सौ के पार

ByIsrar

Apr 8, 2024

राज्य मंत्री अजय राजौरी का पसमांदा समाज ने किया स्वागत, कहां अबकी बार चार सौ के पार

 

हरिद्वार।

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान तेज हो गया है। नेता मंत्री लोग जनता के बीच पहुंचकर अपनी अपनी पार्टी व सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं और प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट मांग रहे । इसी क्रम में अजय राजौरी राज्य मंत्री उत्तराखंड, उपधर्मा नगरी ज्वालापुर लोधामंडी में पहुंचे। जहां उनका पसमांदा समाज ने फूल मालाओं से स्वागत किया है। राज्य मंत्री अजय रजौरी ने उपस्थित गणों को संबोधित किया। और मोदी सरकार द्वारा चल गई एक एक योजनाओं का उपस्थित गणों के समक्ष उल्लेख भी किया और अबकी बार 400 पार का नारा भी दिया। साथ ही उन्होंने हरिद्वार लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के पक्ष में वोट भी मांगे हैं। वही राष्ट्रवादी पसमांदा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमशाद मीर साहब ने भी पसमांदा समाज से उत्तराखंड की पांचो सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट देने की अपील की और कहां कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का नाम विश्व में रोशन हो रहा है, देश की ताकत बढ़ी है, सर्वसमाज के साथ साथ पसमांदा समाज की भी उन्नति हो रही है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में पसमांदा समाज नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत कर देश की तरक्की में अपना महत्वपूर्ण योगदान देगा। नवनियुक्त संगठन की प्रदेश अध्यक्ष शबनम जहाॅ ने भी पसमांदा महिलाओं से हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत को एक एक वोट देने की अपील की और कहां की ना दूरी है ना खाई है नरेंद्र मोदी हमारा भाई है। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष शमशाद मीर साहब ने नवनियुक्त महिला मोर्चा उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष शबनम जहाॅ, प्रदेश उपाध्यक्ष शबाना परवीन, प्रदेश मंत्री रुकसार फारुकी, प्रदेश कोषाध्यक्ष सलमा लियाकत और हरिद्वार नगर उपाध्यक्ष नीलोफर को संगठन के पदों पर नवाजे जाने पर बधाई दी। और नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूलमालाओं से स्वागत भी किया गया। और आशा की गई कि नवनियुक्त पदाधिकारीगण पदों की गरिमा को बरकरार रखते हुए पसमांदा समाज की उन्नति के लिए कर्मठता से कार्य करेंगे। पसमांदा संगठन की विचारधाराओं को प्रत्येक घर तक पहुंचाने का भी काम करेंगे। उपस्थितगण जिलाध्यक्ष मोहम्मद आरिफ, जिला उपाध्यक्ष इसरार उर्फ फोनी, मोहम्मद नानू, मोहम्मद मेहराज, मोहम्मद शहराज, ताज अली, महताब अली, मोहम्मद दानिश, शेरखान, अनमोल बिरला राष्ट्रीय महामंत्री राष्ट्रीय दलित पिछड़ा वर्ग, तसलीम अहमद उत्तराखंड प्रदेश कार्य करणी सदस्य, आशीष कालरा, संगठन महिला मोर्चा की हरिद्वार नगर सलाहकार शारदा बेगम, नगर उपाध्यक्ष अनीसा, नगर सचिव अंजुम, रुबीना, आईशा, भूरी, सफीका, अफसरी, जहीरा, जुबेदा, रुखसार, खुशी, दिलरुबा, जरीना, आदि महिला पुरुष मौजूद रहे।

By Israr

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *