• Sat. Jul 27th, 2024

रोजा इफ्तार से बढ़ता है आपसी सौहार्द व भाईचारा, चेयरमैन मुफ्ती शमून कासमी

ByIsrar

Apr 7, 2024

Imran Deshbhakt: रुड़की।उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के चेयरमैन मुफ्ती शमून कासमी ने कहा कि हिंदू और मुस्लिम लोगों ने एक साथ रोज इफ्तार कर आपसी सौहार्द का संदेश दिया है।पनियाला स्थित भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मोमिन अंसारी द्वारा आयोजित रोजा इफ्तार कार्यक्रम में पहुंचे उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के चेयरमैन मुफ्ती शमून कासमी में सभी को रमजान की मुबारकबाद देते हुए कहा कि एक दूसरों के त्योंहारों में शामिल होकर आपस में सौहार्द तथा भाईचारा बढ़ता है।उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों में गरीबों को विशेष रूप बुलाना चाहिए।मुफ्ती शमून कासमी ने कहा कि मुस्लिम समाज अच्छी तालीम अपने बच्चों को दिलाएं।मदरसों में दीनी तालीम के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा हासिल करने तथा राष्ट्रवाद की अलख जगाने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि आज के समय में मुस्लिम समाज के बच्चों के लिए ये शिक्षा बहुत ही आवश्यक हो गई है।उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा सबका साथ,सबका विकास करने की दिशा में समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को संचालित किया जा रहा है,जिसका लाभ निम्न से निम्न स्तर के व्यक्ति तक पहुंच रहा है।भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अफजाल अली ने कहा कि हम सभी को इस प्रकार के आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।कार्यक्रम संयोजक मोमिन अंसारी ने रोजा इफ्तार में पहुंचे सभी लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि भारतवर्ष में सभी धर्म एवं जातियों के लोग आपस में मिलजुल कर एक-दूसरे का त्योहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मानते हैं।इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के बड़े भाई वीरेंद्र सिंह रावत,मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अंकुर जैन,प्रदेश महामंत्री अनीस गौड,सरदार गुरप्रीत सिंह छाबड़ा,जिला महामंत्री अरशद अली,मंडल अध्यक्ष सरफराज इदरीसी,जिला उपाध्यक्ष इरशाद अंसारी,भाजपा नेत्री सायरा बानो,अखलाक प्रधान,अनम अंसारी,राव सरफराज,इमरान देशभक्त,जितेंद्र नेगी व इसरार पुंडीर आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

 

By Israr

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *