• Sat. Jul 27th, 2024

रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन (रसिया) की 57 वें हुआ कार्यकारिणी का विस्तार,बी.बी.गुप्ता बने पुनः अध्यक्ष

ByIsrar

Apr 1, 2024

Imran Deshbhakt: रूडकी।स्माल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन,रूडकी ने अपनी 57-वीं वार्षिक आम सभा एवम् होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन राजकीय ओद्यौगिक आस्थान,रामनगर रुड़की में किया,जिसमें संस्था ने सभी सदस्यों ने सहमति से निवर्तमान कार्यकारणी द्वारा प्रस्तावित किए गए निर्णयों,निवर्तमान कार्यकारणी ने पुनः पिछली टीम को आगामी वर्ष के लिए की ग्यारह सदस्यीय कार्यकारणी के कार्यभार सौंपने का प्रस्ताव दिया था,जिसे स्वीकार करते हुए पुनः आगामी कार्यकारणी वर्ष के लिए बी.बी.गुप्ता (अध्यक्ष),राकेश मित्तल (उपाध्यक्ष),अजेय गर्ग (सचिव),राज कुमार शर्मा (सयुंक्त सचिव),ए.क्यू.अंसारी (कोषाध्यक्ष) एवं एच.एम.कपूर,एन.पी.सिं,सुनील धीमान,राजीव धामी,तनुज बरतर,बिरेन्द्र शुक्ला को कार्यकारणी सदस्यों के रूप में वर्ष (2023-2024) के लिए नवनिर्वाचित टीम के रूप औपचारिक रूप से कार्यभार सौंपा गया।कार्यक्रम में उपस्थित सभी संस्था सदस्यों ने निवर्तमान कार्यकारणी द्वारा पिछले एक वर्ष में उद्योग हित में किये गए कार्यो की प्रशंसा करते हुए आशा व्यक्त कि पुनःयह नयी टीम संस्था की गरिमा को नयी ऊंचाईयों पर ले जाएगी|संस्था की ओर से कार्यक्रम का संचालन केतन भारद्वाज के द्वारा किया गया| इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी विजय नाथ शुक्ल तथा भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति व अन्य विभागों से वरिष्ठ अधिकारियो के रूप में अभय पांडे जीएसटी विभाग,मनमोहन विद्युत वितरण विभाग,सुंदर पाल फायर इंस्पेक्टर रूडकी सभी ने संस्था की नवनिर्वाचित कार्यकारणी के सभी सदस्यों शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की बी.बी.गुप्ता के नेतृत्व में यह नयी टीम सूक्ष्म,लघु,मध्यम उद्योगों से जुड़ी समस्याओं के उद्योग हित में समाधान के लिए सदैव कार्यरत रहेगी और सभी जनप्रतिनिधियों ने उद्योगों से जुडी सभी समस्याओं के समाधान में सहयोग का आश्वासन दिया।इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों के केतन भारद्वाज को जिला संयोजक लघु उद्योग प्रकोष्ठ,रुड़की भाजपा उत्तराखंड बनाए जाने पर शुभकामनाएं दी और आशा जताई कि वह उद्योग हित में सरकार और उद्योगों के बीच समस्याओं के समाधान के लिए समन्वय का कार्य करेंगे।इस कार्यक्रम में बहुमुखी प्रतिभा से युक्त बच्चो ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए और कार्यकम में उपस्थित सभी लोगों ने प्रस्तुतियों की भूरी-भूरी प्रशन्सा की।इस कार्यक्रम के अवसर पर हरिद्वार जनपद कार्यरत विभिन्न औद्योगिक सगंठनो के पदाधिकारीयों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं में रूप में सुनील पांडेय,साधुराम सैनी,सुखदेव सिंह, अविनाश गोयल,आत्मा सिंह,हिमेश कपूर,पुनिल गोयल,अनुज चौहान, मनोज गौतम,शिवम गोयल, परवीन गर्ग,विनीत धीमानअशोक शुक्ला,जय प्रकाश उपाध्याय आदि मौजूद रहे।संस्था की ओर से केशव कोहली,दमन सरीन,संदीप अग्रवाल,अनुराग गुप्ता, सुधाकर द्रिवेदी,अभिषेक गुप्ता,रोबिन सिंह चौधरी, विजय शर्मा,धनंजय गर्ग,अनुज मित्तल,किशोर गुलाटी,उपेन्द्र कुमार, विनायक गुप्ता,विवेक कम्बोज,विकास गुप्ता व संजय मित्तल आदि मौजूद रहे।

 

By Israr

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *