• Sat. Jul 27th, 2024

पवित्र महीने रमजान में टोपी तिलक रोजा इफ्तार पार्टी कार्यक्रम का आयोजन किया गया

ByIsrar

Mar 27, 2024

पवित्र महीने रमजान में टोपी तिलक रोजा इफ्तार पार्टी कार्यक्रम का आयोजन किया गया

 

राष्ट्रवादी पसमांदामुस्लिमराष्ट्रीय मंच के पदाधिकाररियो ने ईदगाह के पीछे निकट कुम्हार वाला कब्रिस्तान चोर गली में रमजान के पवित्र महीने में टॉपि तिलक रोजा इफ्तार पार्टी कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसकार्यक्रम मेंअतिथि के रूप में उत्तराखंड क वफ़ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स और संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद शमशाद मीर वे पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल ने शिरकत फरमाई और आमजन का भी हज्जूम इकट्ठा हुआ जिसमें सभी हिंदू मुस्लिम भाई ने मिलकर रोजा इफ्तार पार्टी को बड़ी शांतिपूर्वक इस कार्यक्रम को किया मुखिय अतिथियां ने हिंदू मुस्लिम को रोजा इफ्तार पार्टी में एक साथ देख बड़ी प्रशंसा की इस कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीयवादी पसमांदा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला सलाहकार एवम केंद्रीय निगरानी समिति के कोऑर्डिनेटर एम आई डॉक्टर मराठा और मोहम्मद आरिफ राष्ट्रीयवादी पसमांदा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला अध्यक्ष और केंद्रीय निगरानी समिति के जिला सदस्य और मो,तनवीर केंद्रीय निगरानी समिति के हरिद्वार तहसील सदर सदस्य द्वारा संचालित किया गया वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष शमशाद मीर ने पसमांदा समाज से कहा कि आजादी से लेकर आज तक लगभग 76 साल बीत चुके हैं। मगर किसी भी दल ने पसमांदा समाज का दर्द नहीं समझा है। केवल वोटो की राजनीति कर पसमांदा समाज का इस्तेमाल किया है। पसमांदा समाज का उत्पीड़न करने का काम किया गया है और सर्वप्रथम भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पसमांदा समाज का दर्द समझा, उनको सम्मान देने का काम किया, उनको आगे बढ़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पसमांदा समाज की 78 जातियां 2024 की लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का काम करेगा। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि पसमांदा समाज अपना एक-एक वोट हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत को दे और दो लाख से अधिक वोटो से जीत दिलाने का काम करें। जिससे पसमांदा समाज की उन्नति हो सके। हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बह सके। उन्होंने एक बार फिर अपील करते हुए कहा कि इस बार फिर से कमल खिलाएं, एक देश एक वोट लाओ, हम अपने अधिकार को इस्तेमाल करें और कमल को खिलाने का काम करे करे शादाब शम्स ने कहां उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विकास कार्यों को उपस्थित गणों के समक्ष उजागर किया और कहा कि केंद्र सरकार व उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के अनेकों उल्लेख है। जिनका लाभ उत्तराखंड की जनता भरपूर लाभ उठा रही । चाहे वह आयुष्मान कार्ड हो या उज्जवला योजना हो या फिर एक कानून एक देश हो। उन्होंने हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी व पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के पक्ष में वोटो की अपील करते हुए कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री रहते हुए उत्तराखंड की जनता को लाभ पहुंचाने के लिए नई-नई योजनाएं चलाई है। जिनका लाभ हरिद्वार लोकसभा की जनता ने भी भरपूर उठाया है और अब त्रिवेंद्र सिंह रावत को हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी के रूप में भाजपा ने चुना है, उन पर विश्वास जताया है कि वह हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में अच्छा कार्य करेंगे, योजनाओं को धरातल पर उतरकर जनता को लाभ पहुंचाने का काम करेंगे। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि अपना वोट त्रिवेंद्र सिंह रावत को दें और कमल के फूल को विजई बनाकर नरेंद्र मोदी के सर जीत का सेहरा बांधने का काम करें।इसमे राष्ट्रवादी पसमांदा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के पदाधिकारी उपस्थित रह जिला उपाध्यक्ष इसरार उर्फ फोनी, नगर अध्यक्ष मोहम्मद दानिश, जिला महासचिव मोहम्मद आसिफ उर्फ बिट्टू चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद सलमान, जिला सोशल मीडिया प्रभारी मोहम्मद अश्अर, मोहम्मद अनीस, बहादुर, जिलावार, शेरखान, सोनू, सूल्तान, वसीम, मोहम्मद तनवीर, कादर अली, मोहम्मद आबिद, जिला संगठन सचिव मोहम्मद इस्लाम, संगठन नगर अध्यक्ष नरगिस नरगिस, संगठन महिला मोर्चा की सलाहकार शारदा बेगम, संगठन महिला मोर्चा नगर कोषाध्यक्ष रुकसार, नगर सचिव अंजुम, नगर उपाध्यक्ष शहनाज, नगर सचिव अफसाना, नगर सोशल मीडिया प्रभारी नीलोफर, रूबी, संगठन नगर उपाध्यक्ष अनीशा, आईश, नगर उपाध्यक्ष शबाना, भूरी, सफीका, महरुबा, रेशमा, शहजादी, अफसरी, गुलिस्तां, जहीरा, हासमीन आदि सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष मौजूद रहे।

By Israr

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *