• Sat. Jul 27th, 2024

यह संसार एक सपने के समान,जो पूण्य कार्य आज हम कर जाएंगे वही कल हमारी आत्मा को करेंगे शांति प्रदान,आचार्य सेमवाल

ByIsrar

Mar 22, 2024

 Imran Deshbhakt: रुड़की।सलेमपुर स्थित भूमिया खेड़ा मंदिर में समाजसेवी विकास शर्मा द्वारा अपने पिता स्वर्गीय अरुण कुमार भारद्वाज की पांचवीं पुण्यतिथि पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।इस विशाल भंडारे में हवन पूजन के साथ-साथ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया,जिसमें नगर के गणमान्य व्यक्तियों तथा धर्माचार्याओं ने स्वर्गीय अरुण कुमार भारद्वाज के सेवाओं का स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजली सभा में बोलते हुए प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य रमेश सेमवाल जी महाराज ने कहा कि यह संसार एक सपने के समान है,जो आज हम देख रहे हैं वह कल नहीं होगा,इसलिए जो पूण्य कार्य आज हम कर जाएंगे,हमारी मृत्यु के पश्चात वही हमारी आत्मा को शांति प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय भारद्वाज ने अपने जीवन में समाजिक कार्यों के साथ-साथ धार्मिक मूल्यों को भी सदैव अपना आदर्श बनाया,जिसके लिए उन्हें हम हमेशा याद करते रहेंगे।निवर्तमान मेयर गौरव गोयल,व्यापारी नेता अरविंद कश्यप,भाजपा नेता संजय अरोड़ा,वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता,पूर्व चेयरमैन चौधरी मांगेराम आदि ने भी स्वर्गीय भारद्वाज को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनकी सेवाओं का स्मरण कराया।इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण संधू व अरविंद गौतम,सुभाष सरीन,पूर्व प्रधान पदम सिंह सैनी,महेंद्र काला,चौधरी पदम सिंह रोड,कलीम खान,इमरान देशभक्त,प्रवीण मित्तल आदि बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

 

By Israr

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *