• Sat. Jul 27th, 2024

उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में एकता का दिया संदेश

ByIsrar

Mar 20, 2024

Imran Deshbhakt: रुड़की।उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति की ओर से प्रतिवर्ष की भांति मारवाड़ी धर्मशाला,सोत मोहल्ला रुड़की में होली मिलन का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने कहा कि हमारे देश की पूरे विश्व में इसी लिए सुंदरता और सांस्कृतिक पहचान है कि यहाँ विभिन धर्मों के पर्व सब एक साथ मिलजुलकर मनाते हैं।यही विभिन्नता में एकता हमें सँसार में अलौकिक बनाती है।उन्होंने कहा कि रुड़की बृद्धि जीवियों का नगर है इसलिए यहां का साम्प्रदायिक सौहार्द भी प्रसिद्ध है।विशिष्ट अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष दिनेश कौशिक,युवा भाजपा नेता अक्षय प्रताप सिंह,भाजयुमो जिलाध्यक्ष गौरव कौशिक,श्रीमती रश्मि चौधरी,भाजपा नेत्री पूजा नंदा ने कहा कि होली का त्यौहार हम सबको प्रेम और सौहार्द का संदेश देता है ।आज के दिन हमें विश्व शांति के साथ-साथ अपने देश की तरक्की और विकास के लिए भी कामना करनी चाहिए।विशिष्ट अतिथि रुड़की के वरिष्ठ यातायात निरीक्षक जगदीश पन्त ने कहा है होली केवल एक त्योहार नहीं,बल्कि सांस्कृतिक पर्व भी है,जो हमको आपसी प्रेम का संदेश देता है।देशभक्त कवि नफीसुल हसन,ओमप्रकाश नूर,गायक मोहम्मद यासीन सागर व शायर सज्जाद अली ने होली पर सुंदर गीत प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर कर दिया।कार्यक्रम के संचालक,संस्था के महासचिव और अंतरराष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी ने कहा कि ईद की तरह होली,दीवाली,बसन्त और दशहरा जैसे त्यौहार भी हमारे देश की पुरातन साझा संस्कृति का हिस्सा है।उन्होंने कहा कि मुस्लिम शासन काल में भी होली आदि के त्यौहार लाल किले में आयोजित किये जाते थे, सहीजो कई दिन तक चलते थे।उन्होंने इस मौके पर शेर पढ़ा कि…..

चाहते हैं एकता अल्लाह भी भगवान भी,साथ भेजे इसलिए होली भी और रमज़ान भी।।

हिन्दू ,मुस्लिम,सिख,ईसाई तो है दुनिया में सब है,

जरूरी बन के सब पहले रहें इंसान भी।।

कार्यक्रम के मुख्य संयोजक अभिषेक शर्मा ने कहा कि हमने अपने पूर्वजों से भारत की मिली जुली तहजीब की जो धरोहर पाई है,वह आपसी सौहार्द और प्रेम है।

इस अवसर पर अध्यक्ष पीयूष ठाकुर,ईश्वर लाल शास्त्री,मंडल भाजपा अध्यक्ष संजय त्यागी,पार्षद संजीव टोनी,रामगोपाल शर्मा,पूर्व पार्षद दिनेश शर्मा, पंकज नंदा,एडवोकेट प्रभाकर पंत,विनीत पूरी,वरुण गिरी,मोहम्मद दानिश,सचिन शर्मा,शुभम रोहिला,अक्षय रोहिला,आशीष धीमान, अमित धीमन,रिंकू बत्रा, अमित वर्मा,अनुराग कौशिक,सन्नी कनौजिया,अरुण कन्नौजिया,दिनेश कनौजिया,काका कनौजिया,हिमांशु गुप्ता,सलमान फरीदी, पारुल भाटिया,मोहम्मद असलम कुरैशी,उम्मीद गाजी व समाजसेवी मुशीर खान आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

By Israr

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *