• Sat. Jul 27th, 2024

ज्वालापुर पुलिस के हाथ लगी कामयाबी 01शातिर वाहन चोर को धर दबोचा* 

ByIsrar

Jun 3, 2024

 

*कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार

ज्वालापुर पुलिस के हाथ लगी कामयाबी*01शातिर वाहन चोर को धर दबोचा* अपराधी आजम पुत्र अनवर निवासी मोहल्ला कैथवाड़ा कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार हाल निवासी गायत्री बिहार सराय निकट होटल आशियाना कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार के कब्जे से चोरी की 01स्कूटी (ACTIVA) सफेद रंग बरामद*

थाना हाजा पर E-FIR के मध्यम से दिनांक 22/05/2024 को वादिया आकांशा काम्वोज पत्नी ऋषभ काम्बोज निवासी हरिलोक कालोनी कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार की अज्ञात चोर द्वारा वादियां की स्कूटी ऐक्टिवा स0 UK08BC4548 दिनांक 21/05/2024 घर के बाहार से चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना हाजा पर पंजीकृत मुकदमा  पंजीकरत किया गया।

विवेचना अपर उप निरीक्षक पायल तोमर द्वारा की जा रही है।

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार द्वारा वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं के दृष्टिगत तत्काल अनावरण/अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक नगर महोदय/क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर महोदय के कुशल निर्देशन/पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर रमेश तनवार द्वारा तत्काल अनावरण के लिए उप0निरीक्षक विकास रावत के नेतृत्व में टीम गठित की गई ।गठित टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। टीमों द्वारा घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज एकत्र कर लगातार संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर मुखबीर खास को क्षेत्र में सक्रिय किया गया ।

उक्त के क्रम में दिनांक 01/06/2024 को दौराने चैकिंग 01अभियुक्त को मय चोरी की स्कूटी ACTIVA-न0-UK08BC-4548के साथ ट्रांसपोर्ट नगर सराय रोड के पास से गिरफ्तार किया गया।

 

मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भा0द0वि की बढ़ोतरी की गई।

 

अभियुक्त को बाद आवश्यक कार्रवाई कर आज ही माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा

 

*पुलिस टीम*

1-प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर रमेश तनवार

2-वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश बिष्ट

2-उप निरीक्षक विकास रावत

3-अ0उ0नि0 पायल तोमर

4-हे0का0 धर्मेंद्र कुमार

5-का0721 महेन्द्र तोमर

By Israr

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *