• Sat. Jul 27th, 2024

धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी मामले में शादाब शम्स ने हरिद्वार पुलिस और मुस्लिम समुदाय का किया आभार,युवाओं से की सोशल मीडिया के दुरुपयोग न करने की अपील

ByIsrar

May 30, 2024

s: रुड़की।उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स ने कहा कि हमारा संविधान किसी भी व्यक्ति को किसी भी अन्य धर्म के खिलाफ अपमान जनक कार्य करने या बेअदबी करने का कोई हक नहीं देता,चाहे वह हिन्दू हो,मुस्लिम हो,सिख हो,ईसाई हो या किसी भी अन्य धर्म का हो।शादाब शम्स ने रुड़की गंगनहर थाने के अंतर्गत ग्राम पाडली गुर्जर में एक व्यक्ति द्वारा पवित्र कुरान की बेअदबी के खिलाफ मुस्लिम समाज की नाराजगी को प्रदेश के डीजीपी और हरिद्वार के पुलिस कप्तान परमेन्द्र सिंह डोभाल तक पहुंचाया और मुकद्दमा दर्ज कराकर मुस्लिम समाज से धैर्य की अपील की।शादाब शम्स ने हरिद्वार पुलिस,सीओ रुड़की नरेंद्र पंत का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने मुस्लिम समाज की भावनाओं को देखते हुए इस संवेदनशील मसले को शांति पूर्ण ढंग से हल किया।उन्होंने कहा कि हर वर्ग के सामुहिक प्रयास से ये कार्यवाही संभव हो सकी।शादाब शम्स ने मुस्लिम समुदाय के युवाओं से भी अपील की,कि वे सोशल मीडिया पर अफवाहों पर ध्यान न देते हुए किसी भी ऐसे संवेदनशील मसले को शेयर करने से बचें और अपने बुजुर्गों व धार्मिक रहनुमाओं की मदद ले।शादाब शम्स ने कहा कि मुसलमान होने के नाते में भी इस गम्भीर विषय पर आला अधिकारियों से निरंतर सम्पर्क में रहा।उन्होंने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड में सबका साथ,सबका विकास और सबका विश्वास नीति के अनुसार प्रदेश में शांति और सौहार्द का वातावरण बनाये रखने के लिए दृढ़ संकल्प है।
[

By Israr

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *