• Sat. Jul 27th, 2024

अपर जिला जज सुल्तान अहमद का रुड़की से तबादला होने पर नगर के प्रमुख समाज सेवियों द्वारा दी गई भावभीनी विदाई

ByIsrar

May 20, 2024

रुड़की।अपर जिला जज सुल्तान अहमद ने कहा कि कि उत्तराखंड में देश के दूसरे राज्यों के मुकाबले अपराध बहुत कम हैं,लेकिन फिर भी न्याय की सुलभता का लाभ आमजन नहीं उठा पा रहे हैं,जिसके लिए सामाजिक संगठनों और बुद्धिजीवियों को मिलकर प्रयास करने चाहिये।उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति की ओर से मोहल्ला सोत में अफजल मंगलौरी के आवास पर अपर जिला जज सुल्तान अहमद का देहरादून तबादला होने पर उनको भावभीनी विदाई दी गई।वरिष्ठ समाजसेवी ईश्वर लाल शास्त्री की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में सुल्तान अहमद ने कहा कि आज सबसे अधिक अपराध नशे के कारण हो रहे हैं।नशा सब अपराधों की जड़ है,जिसके लिए समाज के जागरूक लोगों और संगठनों को गम्भीरता से काम करने की जरूरत है।सरकार की ओर से रात-दिन इस दिशा में अभियान चलाए जा रहे हैं,मगर जब तक हम सामाजिक और सामुहिक रूप से इस अभिशाप के खिलाफ कदम नहीं उठाते हैं,तब तक इससे पूर्ण रूप से निजात नहीं मिल सकती।उन्होंने रुड़की नगर के अपने प्रवास को जीवन का सबसे सुखद अनुभव बताया।इस अवसर पर समाज सेविका व किसान नेता रश्मि चौधरी ने कहा कि सुल्तान अहमद का रुड़की में कार्यकाल यादगार रहा।समिति के महासचिव व शायर अफजल मंगलौरी,सरंक्षक ईश्वर लाल शास्त्री,व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप व सैयद नफीसुल हसन ने शाल,स्मृति चिन्ह व पुष्प गुच्छ भेंट किये।व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप और नगर निगम के पूर्व वाईस चेयरमैन पीयूष ठाकुर,समाजसेवी डॉ०नैयर काजमी,शहर काजी शकील अल्वी,हाजी लुकमान कुरैशी,डॉ०साजिद मलिक,शम्मी अल्वी,डॉ०अशरफ सहारा,इमरान देशभक्त, अताउर रहमान अंसारी, सलमान फरीदी, जुल्फिकार अली ने अपर जिला जज का अभिनन्दन किया।

By Israr

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *