• Sat. Jul 27th, 2024

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में दक्ष अग्रवाल व सृष्टि प्रकाश ने 95% से अधिक अंक प्राप्त कर कॉलेज का किया नाम रौशन

ByIsrar

May 14, 2024

: रुड़की।स्कॉलर्स एकेडमी रुड़की के छात्र दक्ष अग्रवाल ने हाई स्कूल में 97% अंक प्राप्त कर केवल अपने स्कूल का ही नाम रौशन नहीं किया,बल्कि अपने परिवार में सबसे प्रतिभावान बन कर अपने कुल को भी गौरवान्वित किया है तो वहीं दूसरी और सृष्टि प्रकाश ने 95.6% अंक प्राप्त कर अपने वह अपने परिवार तथा अपने स्कूल का नाम रौशन किया है।दक्ष का सपना है कि वह आईएएस बनकर देश सेवा व जनसेवा में अपना जीवन समर्पित करे।दक्ष ने अपने स्तर पर सीबीएससी बोर्ड की तैयारी की और अपने स्कूल में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने का दृढ़ संकल्प लिया,जिसमें वह कामयाब भी हुआ।नगर निगम रुड़की के कर विभाग में कर्मचारी प्रवीण कुमार के घर दक्ष की कामयाबी पर लोगों की बधाइयों का तांता लगा हुआ है।स्कॉलर्स एकेडमी के निदेशक व समाजसेवी डॉ०श्याम सिंह नागयान ने दक्ष अग्रवाल की बेहतरीन कामयाबी पर कहा कि उनको पहले से ही ये एहसास हो रहा था कि ये छात्र ज़रूर हमारे नगर का नाम रौशन करेगा।दक्ष के दादा स्वर्गीय सुशील कुमार नगर पालिका रुड़की में अधिकारी रहे है तथा दादी अरुण देवी व माता उसकी इस अभूतपूर्व सफलता पर बेहद प्रफुल्लित है।भाई वैष्णव अग्रवाल की आंखों में भी भाई की सफलता की चमक दिखाई दे रही है,वहीं दूसरी ओर एचआर पब्लिक स्कूल,लक्सर निवासी सुनील प्रकाश की पुत्री सृष्टि प्रकाश ने भी सीबीएसई बोर्ड में उच्च प्राप्त कर अपने क्षेत्र तथा कॉलेज का नाम रोशन किया है।इनके पिता सुनील प्रकाश उत्तराखंड पुलिस में सेवारत हैं।सृष्टि प्रकाश के उच्च अंक प्राप्त करने पर कॉलेज सहित परिजनों में खुशियों का माहौल है।निवर्तमान गौरव गोयल,नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप,भाजपा नेत्री पूजा नन्दा,वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सैनी,कांग्रेस नेता हाजी सलीम खान,उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति के सरंक्षक समाजसेवी ईश्वर लाल शास्त्री,शिक्षाविद डॉ०रकम सिंह,इंजीनियर मुजीब मलिक,डॉ०नैय्यर काजमी,सैयद नफीसुल हसन ने भी दोनों होनहार छात्रों को उनकी कामयाबी पर बधाई दी है।

 

By Israr

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *