• Sat. Jul 27th, 2024

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज पथरी में प्रोजेक्ट शेयर आउट का आयोजन किया गया 

ByIsrar

Mar 2, 2024

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज पथरी में प्रोजेक्ट शेयर आउट का आयोजन किया गया

 

 

फुरकान जी की खास खबर

आज अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज पथरी हरिद्वार में अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन की तरफ से आईबीएम स्किल्स बिल्ड के अंतर्गत प्रोजेक्ट शेयर आउट कार्यक्रम का आयोजन किया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन से निखिल मेहता प्रोजेक्ट लीड शाहनवाज़ सिद्दकी पोजेक्ट ऑफिसर थे l जिला संयोजक सूरज कुमार और संजीव सागर अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन ने जानकारी देते हुए कहा मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री के.के.गुप्ता जी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा हैl और इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने आर्टिफिशल इंटेलिजेंस ( कृत्रिम बुद्धिमत्ता),साइबर सुरक्षा , कंप्यूटर बेसिक की जानकारी दी , हमारे दैनिक जीवन में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस ( कृत्रिम बुद्धिमत्ता) का उपयोग ,सूचना प्रौद्योगिकी , सोशल मीडिया ऐप्स से सावधानियां , एलेक्सा की जानकारी, , रोबोट, और अन्य आर्टिफिशल इंटेलिजेंस, टेक्नोलॉजी से संबंधित प्रोजेक्ट और पोस्टर बनाए l इस कार्यक्रम कक्षा 8,9 और 11 वीं के छात्र और छात्राओं ने भाग लिया । अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के द्वारा आईबीएम के सहयोग से विद्यार्थियो के लिए आईबीएम स्किल्स बिल्ड कार्यक्रम सरकारी विद्यालयों में 8 से 12 क्लास के विद्यार्थियो के लिए चलाया जा रहा है जिसके माध्यम से विद्यार्थी अपना एक बार नामांकन करके आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सिक्योरिटी , कंप्यूटर बेसिक और कार्यस्थल पर प्रयोग होने संचार, नेतृत्व और अन्य सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते है यह कोर्स उसको जॉब में प्राथमिकता दिलवाएंगे और विद्यार्थियो को उज्जवल भविष्य के लिए तैयार करेंगे कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों और अतिथियों को प्रमाणपत्र और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मंच संचालक सूरज कुमार के द्वारा किया गया और विद्यालय के प्रधानाचार्य भरत पाल सिंह रावत ,विद्यालय इंचार्ज रजनीश कुमार , हनुमंत सिंह रावत ,डॉ योगमाया , सभी अध्यापक और महिला अध्यापक स्टाफ और जिन विद्यार्थियो ने कार्यक्रम में भाग लिया कोमल, हिमानी , पूजा, निशु , साक्षी रावत ,कशिश बिष्ट ,साक्षी , सूरज , पायल,प्रियंका , वंशिका , विशेस ,ईशा , राधिका, उर्वशी ,किरण, मानसी , वंशिका ,सिमरन और अन्य अनेक विद्यार्थी शामिल रहे ।

By Israr

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *