• Sat. Jul 27th, 2024

23 फरवरी को रुड़की के नेहरू स्टेडियम में होगा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व मुशायरा,देश के नामचीन शायर करेंगे शिरकत

ByIsrar

Feb 21, 2024

रुड़की।अंजुमन इतरका-ए-अदब रुड़की की ओर से आगामी तेईस फरवरी को नेहरू स्टेडियम में ऑल इंडिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।संस्था के अध्यक्ष सैयद सनाउल्ल हक ने प्रेस वार्ता में बताया कि इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मौजूद रहेंगे,वहीं अतिथि के रूप में विधायक प्रदीप बत्रा,वीरेंद्र जाती,फुरकान अहमद,ममता राकेश व इंजीनियर रवि बहादुर,पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन,वरिष्ठ समाजसेवी इंजीनियर मुजीब मलिक,पूर्व मंत्री अय्याज अहमद व समाजसेवी आदिल फरीदी मौजूद रहेंगे।उन्होंने बताया कि मुशायरे के संरक्षक एवं कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने इस कवि सम्मेलन व मुशायरा में अपना विशेष सहयोग दिया है,जिसके लिए संस्था उनकी सदैव आभारी रहेगी।संस्था के महासचिव सिकंदर हयात गड़बड़ ने बताया कि इस मुशायरा में देश के जाने-माने शायर मौजूद रहेंगे।जश्न नदीम फारूक की शान में होने वाले इस मुशायरा व कवि सम्मेलन में देश के जाने-माने शायर डॉक्टर नवाज देवबंदी,प्रसिद्ध कवि विजय तिवारी,मशहूर शायरा सबीना अदीब,मंजर भोपाली,खुर्शीद हैदर,हाशिम फिरोजाबादी, सबा बलरामपुरी,निकहत अमरोहवी,मिसम गोपालपुरी,कमल हथिवी व साहिल माधोपुरी सहित अनेक कवि व शायर अपने-अपने कलामात पेश करेंगे।मुशायरा का संचालन नदीम फारूक द्वारा किया जाएगा।मुशायरा के कन्वीनर उस्मान खान ने बताया कि यह मुशायरा रुड़की के इतिहास में सबसे बड़ा मुशायरा होने जा रहा है।इस अवसर पर तजम्मुल हुसैन,शाहवेज आलम तथा तंसर अली प्रेस वार्ता में मौजूद रहे।

By Israr

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *