• Sat. Jul 27th, 2024

पसमांदा जिलाध्यक्ष मोहम्मद आरिफ ने डॉ. मराठा को जिला सलाहकार व मो. सलमान को जिला मीडिया प्रभारी पद की सौंपी अहम जिम्मेदारी

ByIsrar

Jan 12, 2024

पसमांदा जिलाध्यक्ष मोहम्मद आरिफ ने डॉ. मराठा को जिला सलाहकार व मो. सलमान को जिला मीडिया प्रभारी पद की सौंपी अहम जिम्मेदारी


हरिद्वार।
भारतीय मीर आर्मी मुस्लिम पसमांदा राष्ट्रीय संगठन के हरिद्वार जिलाध्यक्ष मोहम्मद आरिफ के तत्वाधान में मोहम्मद इसरार उर्फ डॉक्टर मराठा के ज्वालापुर स्थित मंडी का कुआं कैंप कार्यालय पर मीटिंग का आयोजन किया गया है। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद शमशाद मीर के निर्देश पर जिलाध्यक्ष मोहम्मद आरिफ ने मोहम्मद इसरार उर्फ डॉक्टर मराठा को संगठन के जिला सलाहकार और मोहम्मद सलमान को जिला मीडिया प्रभारी पद की जिम्मेदारी सौंपी है। मीटिंग में जिलाध्यक्ष मोहम्मद आरिफ और नवनियुक्त पदाधिकारियों का उपस्थित गणों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। और नवनियुक्त पदाधिकारी को बधाई व शुभकामनाएं भी दी हैं। वही संगठन की मजबूती पर भी चर्चा की गई और संगठन की विचारधाराओं को घर-घर पहुंचाने के साथ-साथ केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने पर भी बल दिया गया है। मीटिंग में उपस्थित जिलाध्यक्ष मोहम्मद आरिफ ने कहा कि भारतीय मीर आर्मी मुस्लिम पसमांदा राष्ट्रीय संगठन पसमांदा समाज के प्रति गंभीर होकर उनके हितों में लगातार कार्य कर रहा है। और पसमांदा समाज प्रभावित होकर बड़ी संख्या में संगठन से जुड़ भी रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को पसमांदा संगठन का प्रत्येक सदस्य घर-घर पहुंचाने का कार्य कर रहा है। और योजनाओं से प्रभावित होकर पसमांदा समाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर विश्वास कर तीसरी बार आगामी लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से जीत दिलाकर प्रधानमंत्री पद का सेहरा एक बार फिर नरेंद्र मोदी के सर बंधने को तैयार है। क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। विश्व में देश का नाम रोशन हो रहा है। इस अवसर पर संगठन जिला महासचिव मोहम्मद आसिफ उर्फ बिट्टू चौधरी, जिला सचिव मोहम्मद इस्लाम, मोहम्मद दानिश, मोहम्मद अश्अर, मोहम्मद दानिश शाह, मोहम्मद अनीस, साकिब अली, मोहम्मद अजीम, आयुष अंसारी, मोहम्मद आफाक, हैदर अली, परवेज आलम मौजूद रहे।

By Israr

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *