• Sat. Jul 27th, 2024

पंडित आचार्य सागर वत्स ने हवन में आहुति दिलवा कर प्रभु श्री राम के कार्य का आह्वान कर सभी के जीवन की मंगल कामनाएं की।

ByIsrar

Jan 20, 2024

रुड़की।दुर्गा मंदिर में चल रही श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के छोटे दिन किए जा रहे हवन में भाग लेने के लिए पहुंचे पूर्व मेयर गोयल का मंदिर समिति के अध्यक्ष अशोक वर्मा एवं एडवोकेट सीके जिंदल ने स्वागत किया।पंडित आचार्य सागर वत्स ने हवन में आहुति दिलवा कर प्रभु श्री राम के कार्य का आह्वान कर सभी के जीवन की मंगल कामनाएं की।सोनी रोड ने बताया चौदह जनवरी से लगातार प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए निरंतर मंदिर में हो रहे हवन में नगर के आम और खास लोग हवन में आहुति देने के लिए रोजाना मंदिर पहुंच रहे हैं,जिस तरह की राम नीति और पूरे देश में राममय माहौल है,हर जगह मंदिरों में पूजा-पाठ व हवन किया जा रहा है तथा नगर को सजाया जा रहा है,ऐसा अद्भुत नजारा पहले कभी कहानियों में पढ़ा था।हम प्रभु श्री राम का धन्यवाद करते हैं जो हम इस युग में है और अपने आराध्य के लिए देश को सजता हुआ देख रहे हैं।पूर्व मेयर गौरव गोयल ने हवन में आहुति देकर सभी के मंगल की कामना की और प्रभु श्री राम के आने की खुशी में जिस तरह से देश आज सज रहा है वह अद्भुत है।पंडित सागर वत्स ने बताया प्रभु श्री राम के काम के लिए किसी मुहूर्त की जरूरत नहीं होती प्रभु तो खुद एक मुहूर्त है।वह असीम और अपरंपार है। श्री दुर्गा मां मंदिर समिति के अध्यक्ष अशोक वर्मा ने बताया शाम को दुर्गा मंदिर में रोजाना प्रभु श्री राम के आने की खुशी में चाय के प्रसाद का वितरण भी निरन्तर किया जा रहा है और प्रसाद ग्रहण करने के लिए भगत बेसब्री से इंतजार करते हैं।ये सब प्रभु श्री राम की लीला है।हवन में शामिल होने के लिए विनेष गोयल,रितु व आरती समेत अनेक प्रभु श्री राम के भक्ति हवन में मौजूद रहे।

By Israr

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *