डॉ हिमांशु द्विवेदी
हरिद्वार। शारदीय कांवड़ यात्रा प्रारंभ हो चुकी है। जिला प्रशासन की ओर से कांवड़ियों की सुविधा के लिए काफी इंतजाम किए गए हैं, परंतु चंडी घाट का निर्माणाधीन पुल इस बार भी कांवड़ियों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है।

हरिद्वार-नजीबाबाद निर्माणाधीन हाईवे और पुल पिछले कई सालों से बन रहा है, लेकिन अभी तक काम पूरा नहीं हो पाया है।वहीं चंडी घाट पर बन रहे पुल की डेडलाइन भी दो बार पूरी हो चुकी है,लेकिन अभी तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। इससे ना सिर्फ इस हाइवे पर यात्रा करने वाले आम लोगों को दिक्कत हो रही है। बल्कि कांवड़ियों के भी जगह-जगह बने डायवर्जन के कारण दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा बना रहता है।जिला प्रशासन की ओर से कांवड़ियों के लिए टेंट, लाइट, सड़क, पेयजल जैसी कई व्यवस्थाएं की गई है। परंतु एनएचएआई के काम की कछुआ चाल कावड़ियों के लिए बड़ी परेशानी बन रही है।
चंडी घाट पुल को जनवरी में पूरा कर लिया जाना था। हालांकि अब चारधाम यात्रा की शुरुआत से पहले फ्लाईओवर का काम पूरा करने का दावा किया जा रहा है। वहीं जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह का कहना है कि फ्लाईओवर जनवरी तक पूरा होना था।लेकिन उसमें कुछ तकनीकी कमी आने के बाद डिजाइन को मुख्यालय पर भेजा गया है।वहां से ठीक होकर आएगा तभी ये पूरा हो पाएगा।हालांकि कहा जा रहा है कि चारधाम से पहले इसे पूरा कर लिया जाएगा। लेकिन अभी कांवड़ से पहले इसे पूरा किया जाना संभव नहीं हो पाएगा।चंडी घाट के निर्माणाधीन पुल का धीमा काम आम लोगों के लिए भी मुसीबत बन गया है। वहीं माना जा रहा है कि फ्लाई ओवर और हाईवे का लाभ इस बार तो कांवड़ियों को नहीं मिल पाएगा।लेकिन अगर चार धाम यात्रा से पहले पुल का काम पूरा नहीं होता है, तो ट्रैफिक कंट्रोल करना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है।
Leave a Reply