बाबा जी रिपोर्टर संवाद

-स्वदेश बुलेटिन

प्रयागराज कुंभ 2025 में साधुओं के मुंह में जबरिया फूंकनी घुसेड़कर पूछने वाले यूट्यूबर, पत्रकारों और रील्स बनाने वालों का नज़ारा ही अजब ग़ज़ब है।

कांटों पर आसन करने वाले बाबा जी से रिपोर्टर ने पूछा-
बाबा जी ये कांटे असली हैं या नकली?
बाबा जी ने रिपोर्टर का कॉलर पकड़ लिया और अपनी तरफ खींचकर कहा कि आकर इन कांटों पर बैठकर देख!

रिपोर्टर बचने का प्रयास करने लगा, तो बाबा जी ने उसकी कनपटी पर एक बायां हाथ रसीद कर दिया।

कान के नीचे बाबा जी का आशीर्वाद पाने के बाद रिपोर्टर ने कहा, तो ये थे हमारे साथ बाबा जी, जो बता रहे थे कि कांटे असली हैं।

ऐसे ही हवा में हाथ खड़ा करने वाले बाबा से जब एक रिपोर्टर ने पूछा, बाबा आप कौन से भगवान् की पूजा करते हैं? तो बाबा ने चिमटे ही चिमटे बजाए उसके सिर पर।

एक तीसरे साधु से कुछ पूछने पर डंडा बजाया रिपोर्टर के।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *