काशीपुर रोड स्थित होटल से सोमवार देर रात एक युवक ने दूसरी मंजिल के कमरे का शीशा तोड़कर नीचे छलांग लगा दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौका-मुआयना कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में युवक के आत्महत्या की आशंका जताई है। कौशल्या कॉलोनी फेस-1 फुलसुंगी निवासी 39 वर्षीय अरुण मलिक पुत्र ब्रह्मपाल ठेकेदारी करते थे। अरुण के पिता ने बताया कि वह ठेकेदारी का काम करता था। परिवारिक विवाद के चलते करीब ढाई साल पूर्व बहू अपनी बेटी के साथ मायके चली गई। तब से अरुण उनके साथ रहता था। पुलिस के मुताबिक, सोमवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अरुण ने काशीपुर रोड स्थित होटल गंगेज में एक कमरा बुक किया था।
वहीं उसे होटल की दूसरी मंजिल कमरा मिला। कमरे में जाने के बाद वह बाहर नहीं आया। करीब 12 बजे अरुण ने होटल के कमरे की खिड़की का शीशा तोड़कर नीचे छलांग लगा दी। नीचे गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर, शीशा टूटने और किसी के नीचे गिरने की आवाज सुनाई होटल कर्मी बाहर आए और अरुण के नीचे गिरा देख हैरान हो गए। इस बीच सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और होटल के कमरे का मुआयना किया। पुलिस के पूछताछ करने पर होटल कर्मियों ने बताया कि अरुण इससे पहले भी कई बार होटल में आ चुका था। आदर्श कॉलोनी चौकी प्रभारी होशियार सिंह ने बताया कि किसी अवसाद के कारण अरुण के आत्मघाती कदम उठाने की आशंका है। —- प्रथम दृष्टतया मामला आत्महत्या कर लग रहा है। होटल का कमरा अंदर से बंद था। घटना की सूचना मिलने पर देर रात ही पुलिस टीम ने होटल के कमरे का मौका-मुआयना किया था। मृतक के पास से कोई मोबाइल बरामद नहीं हुआ है। – उत्तम सिंह नेगी, एसपी सिटी
Leave a Reply