: सहारनपुर।कस्बा गंगोह में एक भाजपा नेता ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को गोली मार दी,जिसमें एक बेटी और एक बेटे की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि पत्नी व एक बेटे को गंभीर रूप से घायल आनन-फानन में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।ग्यारह साल की बेटी और एक बेटे की मौत से कस्बा गंगोह के गांव सांगा-ठेड़ा में सनसनी फैल गई।योगेश रोहेला भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष हैं।पत्नी नेहा और गम्भीर रूप से घायल एक बच्चे को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।प्राथमिक जांच पड़ताल में पता चला है कि इस वारदात को घर के अंदर ही अंजाम दिया गया।पुलिस ने वह हथियार बरामद कर लिया है,जिससे गोली मारी गई।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने बताया कि गोली लगने से दो बच्चों की मौत हो गई है,बाकी घायलों को उपचार के लिए भिजवाया गया है।मामले की घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।युवा भाजपा नेता ने इस घटना को अपनी लाइसेंसी पिस्टल से अंजाम दिया।गोलियों की आवाज सुनकर गांव के लोग इकट्ठा हो गए,जब तक लोग अंदर पहुंचे तब तक भाजपा नेता अपने बच्चों और पत्नी को गोली मार चुका था,इसके बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और जमकर धुनाई की तथा तुरंत पुलिस को सूचना दे दी।जब तक पुलिस पहुंची दो बच्चों की मौत हो चुकी थी,जबकि गंभीर रूप से घायल पत्नी और एक बेटे को पुलिस की मदद से अस्पताल पहुँचवाया।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है
युवा भाजपा नेता ने पत्नी और बच्चों पर बसाई ताबड़तोड़ गोलियां,दो बच्चों की मौत,गंभीर रूप से घायल पत्नी और एक बच्चे को पहुंचाया अस्पताल

Leave a Reply