दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है

-खुशदीप सहगल

लगातार दो ओलिम्पिक्स में भारत को जेवलिन थ्रो में एक गोल्ड और सिल्वर मेडल दिलवाने वाले नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंध गए हैं। दुल्हन का नाम हिमानी मोर है और वो अमेरिका में पढ़ाई कर रही हैं. 27 साल के नीरज ने 19 जनवरी को इंस्टाग्राम पर शादी की तीन फोटो डाल कर अपने फैंस को ये खुशखबरी दी।

नीरज की दुल्हन हिमानी भी स्पोर्ट्सपर्सन है। 25 साल की हिमानी टेनिस में कई इंटरनेशनल चैंपियनशिप में भारत को रिप्रेजेंट कर चुकी है। शादी भारत में ही हुई। अब ये जोड़ा हनीमून के लिए विदेश रवाना हो चुका है।

नीरज की ओर से अचानक शादी की जानकारी देने से उनके फैंस को सुखद आश्चर्य हुआ। क्योंकि इससे पहले नीरज ने अपनी शादी के बारे में कहीं भी कुछ भी नहीं जिक्र किया था। नीरज चोपड़ा के चाचा भीम चोपड़ा ने पानीपत के पास खंडरा में अपने गांव से ‘पीटीआई’ को बताया कि विवाह दो दिन पहले भारत में हुआ। लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि ये नहीं बता सकता विवाह कहां हुआ।

नीरज की शादी में उनकी फैमिली के अलावा करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए।

हिमानी मोर 26 जून 1999 को जन्मीं हिमानी मूल तौर पर हरियाणा के सोनीपत ज़िले के लारसौली गांव की रहने वाली है।हिमानी के पिता का नाम चांदराम और मां का नाम मीना है। हिमानी ने शुरू में टेनिस की प्रैक्टिस अपने घर की छत पर ही की। फिर उनके पिता ने गांव में ही टेनिस कोर्ट बनवाया। हिमानी के भाई हिमांशु मोर भी टेनिस प्लेयर है। हिमानी ने दिल्ली के मिरांडा कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। फिर उन्होंने आगे पढ़ाई के लिए अमेरिका की साउथ ईस्टर्न लुईसियाना यूनिवर्सिटी का रुख किया।

फिलहाल हिमानी अमेरिका में मैककौरमेक आइसनबर्ग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट और एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई कर रही है। हिमानी फ्रेंकलिन प्रियर्स यूनिवर्सिटी में पार्ट टाइम वॉलंटियर असिस्टेंट टेनिस कोच की जिम्मेदारी भी निभा रही हैं.एमहर्स्ट कॉलेज में ग्रेजुएट असिस्टेंट के रूप में काम करने वाली हिमानी कॉलेज की महिला टेनिस टीम का प्रबंधन करती हैं. वह टीम की ट्रेनिंग, शेड्यूलिंग, भर्ती और बजट की देखरेख करती है।

हिमानी भारत की ओर से कई इंटरनेशनल चैंपियनशिप्स में नुमाइंदगी कर चुकी है। हिमानी मोर के लिए 19 फरवरी 2018 को तब बड़ी उपलब्धि हासिल हुई जब उनका नाम महिला डबल्स में टॉप 30 में शामिल हुआ। वो 14 हफ्ते तक इस रैंकिंग में रही।

खुशदीप सहगल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *