ramnavami in Payalat baba Ashram : दुर्गा रूपी कन्याओं का पूजन कर महायोगी पायलट बाबा आश्रम में हुआ भण्डारे का आयोजन

सुनील शर्मा
ramnavami in Payalat baba Ashram महायोगी पायलट बाबा आश्रम में महामंडलेश्वर चेतना माता तथा महामंडलेश्वर श्रद्धा माता ने सैकड़ों कन्याओं के पूजन और भंडारे एवं गौ माता की सेवा के साथ रामनवमी का पावन उत्सव मनाया। ramnavami in Payalat baba Ashram

यह भी पढ़े: माता श्री राज राजेश्वरी देवी की जयंती के उपलक्ष में लगाया गया हैल्थ चेकअप कैम्प

ramnavami in Payalat baba Ashram रामनवमी के अवसर पर महायोगी पायलट बाबा आश्रम में सैकड़ो कन्याओं का पूजन किया गया तथा आश्रम में भंडारे के साथ-साथ गौ माता की सेवा भी की गई। आपको बताते चलें कि नवरात्र साधना के अंतिम दिन देश-विदेश से आए श्रद्धालुओ सहित महामंडलेश्वर चेतना माता तथा महामंडलेश्वर श्रद्धा माता ने देवी के नौ रूपों की पूजा अर्चना की नवरात्र के पहले दिन से लगातार आश्रम में देवी के रूपों की पूजा के साथ-साथ हवन यज्ञ भी लगातार किया जा रहा था। ramnavami in Payalat baba Ashram

ramnavami in Payalat baba Ashram

ramnavami in Payalat baba Ashram महामंडलेश्वर श्रद्धा माता व महामंडलेश्वर चेतना माता ने कहा कि नवरात्रों में देवीक नौ रूपो की सच्चे मन से पूजा अर्चना करने पर सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं इसके साथ ही भक्तों का कल्याण भी होता है। ramnavami in Payalat baba Ashram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *