राष्ट्रवादी पसमांदा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के द्वारा आयोजित कौमी एकता सम्मेलन मे पश्चिम उत्तर प्रदेश के सैकड़ो ओलुमाए हिंद नें की शिरकत

राष्ट्रवादी पसमांदा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के द्वारा आयोजित कौमी एकता सम्मेलन मे पश्चिम उत्तर प्रदेश के सैकड़ो ओलुमाए हिंद नें की शिरकत

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व मंत्री पंजाब लोकसभा प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी से जीजाराम वाल्मीकि जी

 

मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मुख्य प्रमुख संयोजक मोहम्मद अफजल साहब

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक आदरणीय परम पूजने डॉक्टर इंद्रेश कुमार आरएसएस वरिष्ठ प्रचारक है

 

राष्ट्रवादी पसमांदा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद शमशाद मीर वशिष्ठ अतिथि के रूप में पहुंचे

 

राष्ट्रवादी पसमांदा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संगठन के सभी पदाधिकारी ने किया मुजफ्फरनगर की किसान धरती पर भव्य स्वागत

प्रथम स्वागत जनपद मुजफ्फरनगर में अस्पताल चौराहे पर किया गया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इदरीश खान राष्ट्रीय संगठन मंत्री रिजवान अंसारी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष नसीम सलमानी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा सदरे आलम जिला अध्यक्ष आस मोहम्मद बबलू खान मीर व उत्तराखंड प्रदेश सचिव इंतजार उर्फ मराठा जिला कोऑर्डिनेटर हरिद्वार तहसील कोऑर्डिनेटर तनवीर खान अनीस सैफी राष्ट्रीय दलित पिछड़ा वर्ग भारत से राष्ट्रीय महामंत्री ओम बिरला जी अरुण लोहोरी व सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

 

द्वितीय स्वागत ग्राम सावटू मैं उत्तर प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा सदरे आलम के द्वारा किया गया

ग्रामीण वासियों ने ढोल नगाड़ों से किया अतिथियों का स्वागत

 

ग्राम सावटू में पूर्व मंत्री पंजाब लोकसभा प्रत्याशी गीजा राम जी ने ग्राम वासियों को आश्वासन दिया ग्रामीण वासियों की जो भी समस्या है उसका निस्तारण किया जाएगा समस्या छोटी हो या बड़ी हो भारतीय जनता पार्टी की सरकार सबका साथ और सबका विकास और सबका विश्वास को लेकर काम कर रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जी द्वारा जितनी योजना चलाई जा रही है प्रत्येक वर्ग के व्यक्ति तमाम योजनाओं का लाभ उठा रहा है

उन्होंने कहा एससी प्लस मुस्लिम अगर यह एक साथ चले तो भारत की एकता और अखंडता को मजबूती मिलेगी

उन्होंने कहा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी द्वारा जो संविधान लिखा गया उस संविधान में सभी को बराबर का अधिकार दिया गया है

मैं धन्यवाद करता हूं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जिन्होंने सभी को बराबर का सम्मान दिया और सबको साथ लेकर देश को मजबूत करने का काम किया है

आज प्रधानमंत्री जी का विश्वास और विकास दिल्ली की जनता ने दिखा दिया है और दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी ने बड़े बहुमत से जीत हासिल की है

 

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मुख्य प्रमुख संयोजक मोहम्मद अफजल साहब ने जनता से अपील की आजादी से लेकर आज तक 76 साल हो गए हैं

पिछली सरकारों द्वारा जो ग्राम वासियों को लाभ मिलने थे वह उन तक नहीं पहुंचे गए हैं

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की ओर से कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार भारत देश की जनता की सरकार है जो सबका साथ सबका विकास सबका सम्मान लेकर काम कर रही है

मोहम्मद अफजल साहब ने कहा आदरणीय डॉक्टर इंद्रेश कुमार भाई साहब आरएसएस कार्यकारिणी सदस्य आरएसएस केंद्रीय प्रचारक भारत देश के लिए दिन-रात मेहनत कर देश की सेवा में लगे हुए हैं और जीवन देश के लिए समर्पित किया हैं देश की जनता के लिए गौर फिक्र कर रहे हैं भारत देश को पांच नाम से जाना जाता है हमारी तंजीम देश की संस्कृति एकता अखंडता राष्ट्र हितता पर काम कर रही है

हमें अपनी जड़ों को पहचानना चाहिए आज जो देश के हालात है हमें एकता का परचम लहराना चाहिए हमें कुरान और हदीस पर फैसला करना चाहिए

देश के मुसलमान को अपनी नसलो को गोपी से कलम तक पहुंचाना होगा

हमें मद्रासो मे हिंदी इंग्लिश संस्कृत सभी पढ़ाईयों को पढ़ना चाहिए ताकि देश के आलिम भी भारत की एकता हिस्सा बने

 

राष्ट्रवादी पसमांदा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद शमशाद मीर ने मीडिया के माध्यम से बताया हमारा संगठन राष्ट्रवादी विचारधारा पर काम कर रहा है हमारे संगठन के मार्गदर्शक आरएसएस राष्ट्रीय प्रचारक डॉक्टर इंद्रेश कुमार भाई साहब है

उन्होंने कहा आजादी से लेकर आज तक 76 साल हो चुके हैं दबे कुचले वर्ग को ना लाभ मिला ना सम्मान मिला वोट बैंक की राजनीति करने वालों ने दबे कुचले वर्ग को वोट बैंक के आधार पर इस्तेमाल करने का काम किया है

हम सब की माटी एक हम सब का मालिक एक हम सब का बाबा एक हम सब एक

मोहम्मद शमशाद मीर ने सभी कार्यक्रमों में भारत की एकता अखंडता पर कई सारी भाषाओं में नारे लगाए

उन्होंने कहा कभी देश मे ओलमाओ की सैलरी बढाने पर कभी देश में या वक्फ बोर्ड के आला अधिकारियों ने चर्चा नहीं की हाफिज ए कुरान कारी मुफ्ती मौलवी 3000,4000,5000,7000, इन्हीं सैलरी पर अपने जीवन का पालन पोषण कर रहे हैं

जमीयत ओलाए हिंद पर सवाल उठाया उन्होंने कहा मुस्लिम बच्चों को केवल उर्दू तालीम देकर गुमराह किया गया है आज हाफिज ए कुरान कारी मौलवी छोटी-छोटी सैलरी में अपने परिवार का पालन पोषण कैसे कर पाएंगे

मौलाना मदनी साहब को उनके बारे में सोचना चाहिए ना की उन्हें भीड़ का हिस्सा बनना चाहिए

आज मुसलमान को टोपी से लेकर कलम तक पहुंचाना पड़ेगा

उन्होंने अपने संबोधन में कहा आज मुसलमान फिरको में बट गया है जातियों में बट गया है

कोई नाई है कोई धोबी है कोई तेली है कोई अंसारी है कोई मिरासी है कोई मुलेजाट है कोई झोजा है कोई राओ जी है इस तरह की अनगिनत जातियां भारत देश के अंदर है

इसी तरह से उन्होंने कहा आज मुसलमान के कई सारे फिरके बन चुके हैं कोई देवबंदी है कोई बरेलवी है कोई सिया है कोई सुन्नी है क्या इससे मुसलमान को लाभ मिला सम्मान मिला

आप नबी करीम सल्लल्लाहु वाले आलेही वसल्लम के जमाने में कभी जाती नहीं हुआ करती थी फिरके नहीं हुआ करते थे

सिर्फ कबीले हुआ करते थे जिससे कि इंसान की पहचान हो सके इसका काम क्या है

हम सब इस्लाम को मानने वाले हैं

जिसने पढ़ा कलमा ला इलाहा इल्लल्लाहु मोहम्मदूर रसूलल्लाहु सल्लल्लाहु वा अलैहि वसल्लम

वो मोमीन है मोमीन कभी किसी का हक नहीं मारता किसी के लिए बुरा नहीं करता किसी से दगा नहीं करता

उन्होंने कहा आज मुसलमान को भी हदीस और कुरान पर फैसला करना चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *