- हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र में ओवरटेक कर मारपीट करने, तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने पिल्ला गैंग के एक आरोपी सदस्य को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी युवक कानून की पढ़ाई कर रहा है। आरोपी का पुलिस ने चालान कर दिया। घटना 5 अक्टूबर की बताई जा रही है। पुलिस आरोपी के अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्तर्गत आर्यनगर में रहने वाले मुकेश जोशी पुत्र स्वर्गीय पीएन जोशी निवासी खन्ना नगर ज्वालापुर ने बीती 6 अक्टूबर को पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 6 अक्टूबर को आर्यनगर में उसके बेटे आयुष की कार को एक थार गाड़ी ने ओवरटेक किया और रोकते ही कार सवार युवक व उसके साथियों ने उसके बेटे संग मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज चैक की और आरोपी को चिन्हित करते हुए आज उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की थार गाड़ी को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान गोविंद सिखौला पुत्र ललित सिखौला निवासी मौहल्ला लक्कडहारान ज्वालापुर हरिद्वार उत्तराखंड के रूप में हुई।
पुलिस की छानबीन में पता चला कि आरोपी किसी पिल्ला गैंग का सदस्य है और आरोपी युवक एलएलबी सेकेण्ड ईयर का छात्र भी है। पुलिस आरोपी के अन्य साथियों की भी तलाश में जुटी है। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है।
Leave a Reply