***पीसीआई का उद्देश्य विभागों, उद्यमियों, जनता के बीच में सरल वातावरण तैयार करना है
हरिद्वार।एमएसएमई, प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि पीसीआई एमएसएमई मंत्रालय के साथ मिलकर उद्योगों की बेहतरी के लिए निरंतर काम कर रही है। इसके अंतर्गत महिलाओं, युवाओं और कारोबारियों के लिए एक शानदार प्लेटफार्म उपलब्ध है। जहां उन्हें अपनी बिजनेस से जुड़ी हर समस्या का समाधान मिल रहा है।
गौरतलब है कि व्यापार, उद्योग और महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने की दिशा में सार्थक पहल करते हुए एमएसएमई पीसीआई वर्कशॉप स्थानीय होटल में आयोजित किया गया। इस मौके पर प्रदीप मिश्रा ने कहा पीसीआई का मकसद भारत को दुनिया का बिजनेस सिरमौर बनाना और साथ ही आत्मनिर्भरता मिशन में आगे ले जाना भी है। उन्होंने कहा कि भारत के 22 राज्यों में 708 शाखाएं काम कर रही है। जिसमें 2 लाख से ज्यादा लोग जुड़े हैं। देश की अर्थव्यवस्था को एमएसएमई के रूप में मानो जैसे संजीवनी मिल गई हो। उन्होंने कहा एमएसएमई यानी छोटे और लघु उद्योग इंडियन इकोनामी की बैकबोन कहे जाते हैं। भारत सरकार के इस मंत्रालय ने ऐसे सभी छोटे बड़े उद्योगों के लिए बहुत सारी योजनाएं लागू की हुई है। लेकिन किसी भी सरकारी योजना की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि वह जनता तक कितनी वास्तविक पहुंच रखती है। कहने का मतलब है कि कागजों में भले ही सब रिकॉर्ड अप टू डेट हो लेकिन अगर धरातल पर योजना खरी नहीं उतरे तो फिर उसका कोई मतलब नहीं रह जाता। एमएसएमई प्रमोशन काउंसिल भारत सरकार की योजनाओं को आम कारोबारी तक पहुंचा रही है। जों मंत्रालय और आम जनता के बीच में सेतु का काम कर रही है। प्रमोशन काउंसिल का प्रमुख उद्देश्य विभिन्न विभागों, उद्यमियों और आम जनता के बीच में सरल वातावरण तैयार करना है ताकि एक निचले तबके का कारोबारी भी केंद्र सरकार की छोटी बड़ी योजना का लाभ ले सके। इसके पूर्व आयोजन समिति की ओर से अतिथियों को शाल, स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में स्वराज राय, उपाध्यक्ष नीतू कुंवर बर्शिंग राव, उपाध्यक्ष (उद्योग), महामंडलेश्वर डॉ स्वामी संतोषानंद देव, प्रदेश उपाध्यक्ष अर्चना जैन, कार्यक्रम संयोजक एवं हरिद्वार प्रभारी डॉ उर्मिला पांडेय, मानसी विरमानी, रंजीता झा, पूर्वांचल उत्थान संस्था के अध्यक्ष सीए आशुतोष पाण्डेय, संतोष झा, विकास राजपूत, आशीष विरमानी, अर्चना झा, सुधा राठौर, संगीता बंसल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें। मंच संचालन डॉ मनीषा चौहान ने किया।
Leave a Reply