Pakistani Hindu devotees पाकिस्तान के सिंध प्रांत से 58 हिंदू श्रद्धालुओं का जत्था मंगलवार को देवभूमि हरिद्वार पहुंचा। उत्तराखंड की पावन धरती पर कदम रखते ही श्रद्धालुओं के चेहरे पर आस्था और उत्साह की झलक साफ नजर आई। उत्तरी हरिद्वार में पहुंचने पर संत शदाणी देवस्थानम के मुख्य सेवादार अमर लाल शदाणी ने उनका भव्य स्वागत किया। सरहद पार पाकिस्तान सिंध प्रांत से आये हिंदुओ के जत्थे ने दरबार के नवम पीठाधीश्वर संत श्री डॉक्टर युधिष्ठिर लाल के सानिध्य में प्रयागराज महाकुंभ में गंगा स्नान करने के बाद रायपुर शदाणी दरबार पहुंचने के बाद आज बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व पर शदाणी घाट पर पाकिस्तानी हिंदू श्रद्धालुओ ने भगवान भोलेनाथ का दुग्धाभिषेक करने के बाद, हवन यज्ञ,पिंडदान और गंगा स्नान किया। इससे पूर्व सुबह हरकी पैड़ी पर अस्थियां विसर्जन करने के बाद गंगाजी का दुग्धाभिषेक किया। Pakistani Hindu devotees
शदाणी दरबार के नवम पीठाधीश्वर संत श्री डॉक्टर युधिष्ठिर लाल ने बताया पाकिस्तान सिंध से हिन्दू श्रद्धालुओं का एक जत्था आया है जो सीधा 4 तारीख को बॉर्डर पार करके प्रयागराज गया तीन दिन वहां पर रुके उसके बाद फिर रायपुर स्थित शदाणी तीर्थ में 15 दिन रुका और फिर 24 तारीख को हरिद्वार में आया है आज इन्होंने महाशिवरात्रि का लाभ उठाते हुए सभी भक्त गणों ने रुद्राभिषेक शिवपूजन में और अब गंगा मैया के पूजन में शामिल होने के लिए संत शदाणी गंगा घाट पर एकत्रित हुए हैं। शदाणी दरबार दोनों देशों के बीच में मानवता और धर्म की सेवा करता है। पाकिस्तानी हिंदू श्रद्धालु डॉक्टर मेहर ने बताया कि हमें उन पर गर्व है जो पाकिस्तान में भी बसे हुए हैं और अपने धर्म पर कायम है समय-समय पर शदाणी दरबार के माध्यम से पाकिस्तान के हिंदू यहां भारत आते हैं और आध्यात्मिक आनंद लेते हैं यहां के पवित्र देव स्थल गंगा मैया के दर्शन करके यह लोग निहाल होते हैं।
Pakistani Hindu devotees पाकिस्तानी हिंदू श्रद्धालु डॉक्टर नेहा और डॉक्टर नेहा कहा हरिद्वार में आकर हिन्दू पाकिस्तानी श्रद्धालुओं ने कहाँ इस पवित्र हरिद्वार के स्थान पर जिसको हरि का द्वार भगवान का द्वार भी कहा जाता है और आज महाशिवरात्रि के पर्व पर दर्शन करके महाशिवरात्रि का उत्सव अपने गुरुदेव के श्री सदाराम गंगा घाट पर इसलिए इससे अच्छा मौका मेरी जिंदगी में कभी आ ही नहीं सकता है इसीलिए यह सबसे बड़ा पुण्य वाला काम है आज हमारे गुरुदेव की वजह से पाकिस्तान से आए सभी जत्थे समेत श्रद्धालुओं को नसीब हुआ है हमने सबसे पहले आज सुबह उठकर गुरु के दर्शन किए उसके बाद मां गंगा के दर्शन किए उनको दंडवत प्रणाम करके पाठ पूजा किया और अब यज्ञ हवन में बैठकर भगवान भोलेनाथ का दुग्धाभिषेक भी किया और दोनों मुल्क पाकिस्तान और हिंदुस्तान के लिए दुआ मांगी अरदास की ताकि दोनों मुल्क की आवाम एक दूसरे के साथ अच्छे से अच्छे ताल्लुक बनाकर कर रहे हम यहां आए हमें यहां की आवाम ने बहुत प्यार और सम्मान दिया जिसको हम कभी भुला नहीं पाएंगे। डॉक्टर मंशा राम,आकाश दोलतानी,सुनील कुमार,चेतन दास,शंकर लाल,राजा परीक्षित,सागर कुमार,भगत लाल,अशी माई,रजनी,रेखा बाई,मेहर चंद,वीजी बाई,दिया कुमारी,बलदेव,ओम प्रकाश,भावेश लाल,आर्यन मखीजा,शीला बाई,बेंकुट कुमार आदि मौजूद रहे। Pakistani Hindu devotees
Leave a Reply