हरिद्वार। बीसवें गुरु स्मृति महोत्सव की पावन बेला पर श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का श्रवण कराया। श्री गुरु सेवक निवास उछाली आश्रम में आयोजित इस भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में कथा व्यास आचार्य श्री रविशंकर जी महाराज नैमिषारण्य यू पी’ के द्वारा श्रद्धालुओं को कथा श्रवण करा रहे हैं। उछाली आश्रम के परमाध्यक्ष श्री महंत विष्णु दास महाराज ने बताया कि श्री सदगुरु देव साकेत वास श्री श्री 1008 श्री महंत परम श्रद्धेय नृसिंह दास महाराज ढोरियावाले जी की बीसवीं पुण्यतिथि वैशाख शुक्ल पक्ष नवमी तिथि के अवसर पर 29 अप्रैल से 6 मई तक धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हो रहे हैं। जिसमें जिसमें श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान सप्ताह प्रारंभ होने के साथी 3 मई को गंगा सप्तमी के अवसर पर श्री गुरु सेवक निवास उछाली आश्रम से हर की पैडी तक गंगा जी के जन्मोत्सव की शोभायात्रा निकाली जाएगी । 5 मई को कथा का विश्राम होगा, हवन पूजन एवं पूर्णाहुति के दिन सायंकाल भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा। 6 मई को परम पूज्य गुरुदेव को भावभीनी श्रद्धांजलि दी जाएगी, जिसमें तीर्थ नगरी के अनेक वरिष्ठ संतजन शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह तक चलने वाले इस धार्मिक अनुष्ठान में कई अन्य कार्यक्रम भी संपन्न होंगे । उन्होंने बताया कि ज्ञान सप्ताह यज्ञ में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ के साथ साथ यजमानगन पहुंच चुके हैं । बुधवार को कथा के दूसरे दिन का शुभारंभ करते हुए श्री महंत विष्णु दास ने कहा कि इस अवसर पर श्री महंत विष्णु दास महाराज ने श्रीमद भागवत कथा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कलयुग में श्री मदभागवत कथा से बढ़कर कोई अन्य पुराण नही है। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा जीवन में शान्ति प्रदान करती हैं। संतो के सानिध्य में भागवत का श्रवण व उसमें दिखाये मार्ग का अनुसरण कर जीवन को सफल बनायें। उन्होंने कहा कि सद्गुरु द्वारा दी गई शिक्षा व बताये गये मार्ग पर चलते हुए सेवा की परम्परा को आगे बढ़ा रहे है।सनातन संस्कृति की नींव को मजबूत करने में योगदान दे। इस मौके श्री रामानंदीय श्री वैष्णव मंडल हरिद्वार के कई संतगण, महन्त प्रेम दास , सहित बड़ी संख्या में कई वरिष्ठ संत मौजूद रहे। वही भागवत ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन का कथाव्यास द्वारा श्रद्धालु श्रोताओं को कथा का रस पान कराया। उछाली आश्रम परमाध्यक्ष श्री महंत विष्णु दास जी महाराज के संयोजन में आयोजित कथा ज्ञान सप्ताह यज्ञ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। मुख्य जजमान श्रीमती नीलम अनिल मलिक श्रीमती गीतका अंकुर मलिक श्रीमती अंकित सिद्धार्थ चतुर्वेदी अभी अयान आर्थिक आर्थिव श्रीमती चांद बृजमोहन सेठ गुड़गांव, पुनीत दास, राघवेंद्र दास, के अलावा अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।
Leave a Reply