मुंबई, 28 अपै्रल। आईपीएल 2025 का 45वां मैच में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला गया जहां मुंबई ने लखनऊ को 54 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम प्वाइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.
मुंबई को 10 में से 6 मैचों में जीत मिली है जबकि उसे 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. लखनऊ की बात करे तो इस हार के साथ लखनऊ की टीम 10 मैचों में 5 जीत और 5 हार के साथ 10 प्वाइंट्स लेकर 6वें स्थान पर हैं.
इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. इसके साथ ही उन्होंने मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया.
मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 215 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 20 ओवर में 161 रनों पर ढेर हो गई और 54 रनों से मैच हार गई.
मुंबई से जीत के लिए 216 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. टीम के लिए मिशेल मार्श (34), निकोलस पूरन (27) और आयुष बदोनी (35) रन बना पाए. जसप्रीत बुमराह ने चार विकेट लिए जबकि ट्रेंट बोल्ट ने 3 और विल जैक्स ने दो विकेट हासिल किए.
इससे पहले मुंबई के लिए रयान रिकेल्टन ने 32 बॉल में 6 चौके और 4 छक्कों के साथ 58 रनों की पारी खेली. तो वहीं सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंदों पर 4 चौके और 4 छक्कों के साथ 54 रनों की पारी खेली.
टीम के लिए विल जैक्स ने 21 बॉल में 3 चौके और 1 छक्के के साथ 29 रनों का योगदान दिया. उन्होंने लखनऊ की पारी के दौरान 2 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट भी चटकाए जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला. लखनऊ के लिए मयंक यादव और आवेश खान को सबसे ज्यादा 2-2 विकेट मिले.
Leave a Reply