गंदगी बर्दाश्त नहीं, व्यवस्था दुरुस्त न हुई तो रोकी जाएगी राशि: नमामि बंसल

शीमबाड़ा कूड़ा निस्तारण प्लांट में व्याप्त अव्यवस्थाओं की लगातार मिल रही शिकायत के बाद सोमवार को नगर आयुक्त नमामि बंसल ने प्लांट पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान प्लांट से उठने वाली दुर्गंध और खुले में बह रहे लीचेट को देखकर वह बिफर पड़ीं। उन्होंने इस दौरान प्लांट हेड और कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने दुर्गंध और लीचेट को तत्काल रोकने के निर्देश दिए। कहा कि अगर जल्द व्यवस्थाएं नहीं सुधरेगी तो कंपनी का भुगतान रोक कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

उधर, इस दौरान स्थानीय लोगों ने नगर आयुक्त के सामने प्लांट की व्यवस्थाओं को लेकर जमकर अपना आक्रोश व्यक्त किया और व्यवस्थाओं में सुधार नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। दरअसल, शीशमबाड़ा स्थित कूड़ा निस्तारण प्लांट से उठ रहे दुर्गंध से सेलाकुई और आसपास की करीब पचास हजार की आबादी का जीना मुहाल हो रखा है। साथ ही प्लांट से निकल रहा लीचेट आसन नदी के साथ ही आसपास के खेतों को भी दूषित कर रहा है। स्थानीय लोग कई बार प्लांट को दूसरी जगह शिफ्ट करने और अव्यवस्थाओं को लेकर कई बार आंदोलन कर चुके हैं। लेकिन अभी तक न तो प्लांट शिफ्ट हुआ और न ही प्लांट में व्याप्त अव्यवस्थाएं सुधरी हैं।

दो जुलाई को विधायक सहसपुर सहदेव सिंह पुंडीर के नेतृत्व में सेलाकुई के सभासद और जनप्रतिनिधि जिलाधिकारी के साथ ही नगर आयुक्त से मिले और कूड़ा निस्तारण प्लांट की व्यवस्थाओं को सुधारने को कहा। ऐसा नहीं होने पर विधायक ने प्लांट पर ताला लगाने की चेतावनी दी थी। जिसके बाद सोमवार को नगर आयुक्त ने नगर निगम स्वास्थ्य अनुभाग के अधिकारियों के साथ शीशमबाड़ा प्लांट पहुंची और प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान प्लांट से उठने वाले दुर्गंध और खुले में बह रहे लीचेट को देखकर नगर आयुक्त प्लांट हेड और कर्मचारियों पर बिफर पड़ीं। उन्होंने तत्काल दुर्गंध को रोकने और लीचेट को बहने से रोकने के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए। साथ ही अन्य अव्यस्थाओं को भी तत्काल दूर करने को कहा।

चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो कंपनी का भुगतान रोक दिया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कंपनी को दो साल कूड़े के निस्तारण के लिए दिए गए हैं। एक साल पूरा होने वाला है। अगर तय समय में निस्तारण नहीं हुआ तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने भी अव्यवस्थाओं को लेकर जमकर हंमागा किया और नगर आयुक्त के सामने अपना आक्रोश व्यक्त किया। चेतावनी दी कि अगर जल्द ही दुर्गंध और लीचेट से क्षेत्रवासियों को निजात नहीं मिली तो कूड़ा प्लांट पर ताला जड़ दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित चौधरी, सभासद विधायक प्रतिनिधि अनिल नौटियाल, विनोद कुमार, किरण पवार, शूरवीर सिंह चौहान, पूनम पवार, विजय पवार आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *