विदेशी स्कूलों में पढ़ने के लिए छात्रों को सरकार देगी सहायता

जिला समाज कल्याण अधिकारी अभिजीत सिंह ने अवगत कराया है कि उपयुक्त विषयक संयुक्त सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली भारत सरकार के पत्र 11015 दिनाँक 24. मार्च 2025 के द्वारा अवगत कराया गया है कि भारत सरकार के द्वारा समाज के बंचित वर्गों के छात्रो के शैक्षणिक, सामाजिक-आर्थिक विकास के लिये राष्ट्रीय प्रवासी छात्रवृत्ति (नेशनल आवर्नस स्कॉलरशिप) योजना संचालित की गयी है।

योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति, विमुक्त घुमन्तु, अर्द्धघुमन्तु जनजाति, भूमिहीन कृषि मजदूरी और पारम्परिक कारीगर समुदायों के छात्र/छात्राओं को परास्नातक या पीएचडी डिग्री के लिये विदेशो के शीर्ष 500 विश्व विद्यालयों में उच्च शिक्षा प्राप्त किये जाने हेतु सहायता प्रदान की जाती हैं।

योजनान्तर्गत वर्ष 2025-26 के लिये आवेदन पत्र प्राप्त किये जाने हेतु दिनाँक 19 मार्च 2025 से 40 दिनों हेतु (दिनांक 27 अप्रैल 2025 तक) प्रथम चरण के लिये खोला गया है। जिसे पुनः दिनोंक 29, अप्रैल 2025 से 04 दिनों के लिये खोला जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *