हरिद्वार। ई-रवन्ना में छेड़छाड़ कर राजस्व को क्षति पहुंचाने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से इस धोखाधड़ी में प्रयुक्त इलैक्ट्रॉनिक्स उपकरण बरामद किये गये है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज मौ. काजिम रजा प्रभारी खान अधिकारी/खान निरीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा थाना श्यामपुर में तहरीर देकर बताया गया था कि विनय कुमार बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर श्यामपुर कांगड़ी, तहसील व जिला हरिद्वार, ट्रकध् डम्पर संख्या यूके 14 सीए कृ9889 का वाहन चालक नाम पता अज्ञात एवं स्वामी पार्टनर मै. महादेव गंगे स्टोन क्रेशर, समसपुर कटेबड़ थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार द्वारा ईकृरवन्ना छेड़छाड़ कर फर्जी ईकृरवन्ना बनाया गया, जिससे राजस्व की क्षति होने व उक्त रवन्ना स्वीकार न होने पर उनके ऊपर रायल्टी पैनेल्टी होने के सम्बन्ध में थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार पर मुकदमा दर्ज किया गया।
मामले में जांच अधिकारी महिला उप निरीक्षक अंजना चैहान द्वारा विवेचना में त्वरित कार्यवाही करते हुये 24 घण्टे से भी कम समय में घटना में सम्मिलित आरोपियों विनय पुत्र हेमराज सिंह निवासी ग्राम श्यामपुर निकट रविदास मंदिर थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार, संजय उर्फ संजू पुत्र कशमीरी सिंह निवासी पीलीपडाव थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार व नकुल पुत्र स्व. रामपाल निवासी ग्राम गाजीवाली थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार, को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके पास से घटना में प्रयुक्त इलैक्ट्रॉनिक्स उपकरण भी बरामद किये गये है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहंा से उन्हे जेल भ्ेोज दिया गया है।
Leave a Reply