क्षेत्र पंचायत बहादराबाद की बैठक में प्रमुखता से रखे गए पेयजल, विद्युत, शिक्षा ,स्वास्थ्य मुद्दे

* *क्षेत्र पंचायत बहादराबाद की बैठक में प्रमुखता से रखे गए पेयजल, विद्युत, शिक्षा ,स्वास्थ्य मुद्दे ।*
* *क्षेत्र पंचायत की बैठक में जनप्रतिनिधि यों द्वारा 37 प्रस्ताव एवं समस्याएं सदन के पटल पर रखी गई जिसे आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित करने के निर्देश दिए गए।*
हरिद्वार।क्षेत्र पंचायत बहादराबाद की बैठक ब्लॉक प्रमुख आशा नेगी की अध्यक्षता में आयोजित  की गई जिसमें जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र की विभिन्न विकास योजना से संबंधित एव क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर 37 प्रस्ताव सदन में प्रस्तुत किए गए जिसमें प्रमुखता से क्षेत्र में पेयजल समस्या, विद्युत, स्वास्थ्य, शिक्षा को जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रमुखता से रखा गया ।
बैठक में ग्राम प्रधान धनपुरा ने अवगत कराया कि क्षेत्रके 6 गांव पेयजल की काफी दिक्कत हो रही है तथा जल जीवन मिशन के तहत जो भी कार्य किए जा रहे हुई वहां गुणवत्ता  युक्त नहीं है ,लेकिन कई घरों में कनेक्शन दिए हुए है लेकिन पानी उपलब्ध नहीं हो पा  रहा है , इसके साथ ही उन्होंने अवगत कराया कि धनपुरा में बोरिंग का कार्य अभी तक पूर्ण नहीं किया गया है इसके साथ ही क्षेत्र  के 03 हैडपंप  भी कार्य नहीं कर रहे है जिसके कारण गांव में पेयजल की समस्या बनी हुई है ।
ग्राम प्रधान मीठीबेरी ने अवगत कराया कि गांव में एक ही जल स्रोत है जिसमें पानी का प्रेशर भी बहुत कम है तथा एक कस्बा ऐसा भी है जहां एक हैडपंप के माध्यम से ही पानी उपलब्ध हो रहा है।
क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों की विद्युत की समस्या से अवगत कराया गया जिसमें पुराने विद्युत पोलो को बदलने और अधिक विद्युत बिल अधिक आने की शिकायत और नए कनेक्शन लेने पर घर के अभिलेख  मांगे जाने की समस्या दर्जकराई गई।
ग्राम प्रधान लालढांग ने अवगत कराया कि क्षेत्र में एक ही पीएसी सेंटर है जिसमें चिकित्सक 24 घंटे उपलब्ध नहीं रहते है जिस कारण गर्भवती महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य जमालपुर कला में अवगत कराया कि धीरू के घर से प्रताप के घर तक इंटर लॉकिंग टाइल्स का कार्य और खेताराम के घर से गंदे नाले तक नली निर्माण का कार्य क्षेत्र पंचायत सदस्य गेंड़ीखाता गुजर बस्ती के विभिन स्थानों पर विद्युत खंभों की दूरी अधिक होने के कारण विद्युत तार झूल रहे है जिसके लिए उन्होंने अतिरिक्त विद्युत खंभे लगवाने की मांग की।
क्षेत्र पंचायत सदस्य लालढांग ने ग्राम नया गांव में तीन बीघा जमीन मैंन रोड पर खाली है जिसमें भारत घर बनाने का प्रस्ताव सदन में प्रस्तुत किया गया।
ग्राम प्रधान आदर्श टिहरी नगर ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय पथरीगढ़ में बाउंड्री वॉल एवं  क्षतिग्रस्त भवन के निर्माण कार्य का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया।
बैठक में ब्लॉक प्रमुख श्रीमती आशा नेगी ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि क्षेत्र पंचायत की बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र की जो भी समस्या एवं क्षेत्र के विकास से संबंधित जो भी प्रस्ताव बैठक में प्रस्तुत किए गए है उन पर समय बद्धता    का साथ  करवाई करने के निर्देश दिए।
क्षेत्र पंचायत के बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र की विकास एवं क्षेत्र की समस्याओं से संबंधित जो भी प्रस्ताव उपलब्ध कार्य गए है उन पर संबंधित अधिकारी तत्परता से करवाई करना सुनिश्चित करे ,इसमें किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता न बरती जाए।
उन्होंने जल निगम एवं जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जिन क्षेत्रों में पेयजल के समस्या बनी हुए है उन क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करना सुनिश्चित करे इसके साथ ही उन्होंने धनपुरा में 15 जून तक बोरिंग कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने ये भी निर्देश दिए है कि जल जीवन मिशन के तहत जो भी कार्य ठीक तरह से नहीं किए जा रहे है उन कार्यों की जांच के आदेश सम्बंधित अधिकारियों को दिए।
बैठक में बीडीओ मानस मित्तल ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि 26 मार्च 2010 के बाद जो भी विवाह हुए है उन्हें यूसीसी पोर्टल पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण करने की अपील की ,उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में 250 रुपए में पंजीकरण किए जा रहे है निर्धारित अवधि तक पंजकरण नहीं कराया जाता है तो उसके पश्चात 10 हजार तक का अर्थदंड भी लगाया जा सकता है ।
बैठक में जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश , ज्येष्ठ प्रमुख उद्यम सिंह चौहान,कनिष्ठ प्रमुख धर्मेंद्र चौधरी,मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल भंडारी, एआरटीओ नेहा झा,जिला कार्यक्रम /बाल विकास अधिकारी सुलेखा सहगल,जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक डॉ आशुतोष भंडारी, परियोजना निर्देशक उरेडा वाई एस बिष्ट, खाद्य पूर्ति अधिकारी रवि सेमवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *