ग्राम प्रधानों की अध्यक्षता में 2 व 3 मई को यूसीसी पोर्टल पर पंजीकरण हेतु वृहद्ध स्तर पर कैम्पों का आयोजन

*ग्राम प्रधानों की अध्यक्षता में 2 व 3 मई को यूसीसी पोर्टल पर पंजीकरण हेतु वृहद्ध स्तर पर कैम्पों का आयोजन*

हरिद्वार । जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने अवगत कराया कि समान नागरिक संहिता 2025 के तहत् दिनांक 26 मार्च, 2010 के पश्चात जनपद के विवाहित सभी व्यक्यिों को यूसीसी पोर्टल पर विवाह पंजीकरण कराना अनिवार्य है।

जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम प्रधानों की अध्यक्षता में 2 व 3 मई को यूसीसी पोर्टल पर पंजीकरण हेतु वृहद्ध स्तर पर कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने ग्राम प्रधानों की अध्यक्षता में आयोजित कैम्पो में अधिक से अधिक लोगों के पंजीकरण हेतु एवं पंजीकरण के दौरान सम्बन्धित व्यक्ति को सुविधा प्रदान करने हेतु सभी क्षेत्रीय कार्मिकों को कैम्प हेतु सकिय व परिणामजनक भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि एक निश्चित निर्धारित तिथि तक पोर्टल पर पंजीकरण हेतु शुल्क रू0 250.00 मात्र व सी०एस०सी० को देय शुल्क रु० 50.00 कुल रू० 300.00 निर्धारित है, इसके पश्चात लोगों को रू0 10,000. ०० (दस हजार मात्र) तक विलम्ब शुल्क भी देना पड़ेगा और सभी सब रजिस्ट्रारों द्वारा ऐंसे पात्र छूटे हुए व्यक्तियों को नोटिस भी जारी किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने यूसीसी पोर्टल पर सभी पात्र व्यक्तियों के पंजीकरण हेतु सुविधा मुहैया कराते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष कैम्प आयोजन हेतु रोस्टर जारी करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों/कार्मिकों को तैनात किया है। उन्होंने बताया कि इन सभी आयोजित किए जा रहे कैम्प हेतु सम्बन्धित परगना के उप जिलाधिकारी नोडल अधिकारी बनाया गया है जो नोडल अधिकारी के रूप में उक्त आयोजित कैम्प के सफल आयोजन हेतु समस्त क्षेत्रीय अधिकारियों/कार्मिको यथा राजस्व उप निरीक्षक, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, ग्राम विकारा अधिकारी, ऑगनबाडी कार्यकत्री, आशा, ए०एन०एम० आदि की सकिय भागीदारी सुनिश्चित कराते हुए कैम्प का परिणामजनक आयोजन कराते हुए प्रति दिवस हुए पंजीकरण की सूचना से अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सभी क्षेत्रीय अधिकारियों/कार्मिकों के माध्यम से सभी जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेते हुए ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित 02 दिवसीय कैम्पों के सफल आयोजन के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों की अध्यक्षता में 2 व 3 मई को यूसीसी पोर्टल पर पंजीकरण हेतु आयोजित होने वाले शिविरों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विकास खण्ड खानपुर की ग्राम पंचायत रघुनाथपुर उर्फ बालावाली के रा.प्रा.वि.डूमनपुरी बालावाली में, ग्राम पंचायत कलसिया के पंचायत भवन कलसिया में, गिद्धावाली में पंचायत भवन गिद्धावाली, तुगलकपुर पंचायत भवन तुगलकपुर में आयोजित की जाएगी।

विकास खण्ड भगवानपुर की ग्राम पंचायत मजाहिदपुर सतीवाला पंचायत भवन मजहिदपुर सतीवाला, चौली शहाबुद्दीपुर के रा.प्रा.वि. चौली शहाबुद्दीपुर, चुडियाला मोहनहपुर के पंचायत भवन चुडियाला मोहनपुर, सिकन्दरपुर भैंसवाल के पंचायत भवन सिकन्दरपुर भैंसवाल, महेश्वरी पंचायत भवन महेश्वरी, अलावलपुर रा०प्रा०वि० अलावलपुर, झिडियान ग्रण्ट पंचायत भवन झिडियान ग्रण्ट, डाडा जलालपुर पंचायत भवन डाडा जलालपुर, दरियापुर दयालपुर पंचायत भवन दरियापुर दयालपुर, सिसौना पंचायत भवन सिसौना।

विकास खण्ड रुड़की की ग्राम पंचायत सुल्तानपुर साबतवाली के पंचायत भवन सुल्तानपुर साबतवाली, बढेडी राजपुतान के पंचायत भवन बढेडी राजपुतान, बहादरपुर सैनी के पंचायत भवन बहादरपुर सैनी, माधोपुर हजरतपुर पंचायत भवन, माधोपुर हजरतपुर, बेलडा पंचायत भवन, बेलडा, ताशीपुर पंचायत भवन ताशीपुर,

विकास खण्ड नारसन की ग्राम पंचायत भगवानपुर चन्दनपुर के पंचायत भवन भगवानपुर चन्दनपुर, टाण्डा भनेडा के पंचायत भवन टाण्डा भनेडा, नसीरपुर अफजलपुर के पंचायत भवन नसीरपुर अफजलपुर, भगतोंवाली के पंचायत भवन भगतोवाती, लिब्बरहेडी के पंचायत भवन लिब्बर हेडी, कोटवाल आलमपुर के रा०प्रा०वि० कोटवाल आलमपुर, नकीबपुर उर्फ घोसीपुरा के पंचायत भवन नाकीबपुर उर्फ घोसीपुरा, मखदूमपुर के सी०एस०सी० भवन मखदूमपुर।

विकास खण्ड लक्सर की ग्राम पंचायत मख्यिाती खुर्द के पंचायत घर मख्यिाली खुर्द, मौ०पुर बुजुर्ग के पंचायत घर मौ०पुर बुजुर्ग, भिक्कमपुर जीतपुर प्रा०पा० भिक्कमपुर जीतपुर, फतवा प्रा०पा० फतवा, ढाढेकी ढाणा पंचायत घर ढाढेक ढाणा, बहादरपुर खादर पंचायत भवन बहादरपुर खादर, ऐथल बुजुर्ग पंचायत भवन ऐथल बुजुर्ग, अकौढा कलां पंचायत भवन अकौढा कलां, अकबरपुर उद पंचायत भवन अकबरपुर उद।

विकास खण्ड बहादराबाद की ग्राम पंचायत रावली महदूद के पंचायत भवन, रावली महदूद, आदर्श टिहरी नगर पंचायत भवन आदर्श टिहरी नगर, डालू वाला खुर्द पंचायत भवन डालो वाला खुर्द, फेरुपुर रामखेड़ा पंचायत भवन फिरुपुर रामखेड़ा, मौ०पुर कुन्हारी पंचायत भवन, मौ०पुर कुन्हारी, सराय पंचायत भवन, सराय, लालढांग पंचायत भवन लालढ़ांग, भोवापुर चमरावल पंचायत भवन, भोवापुर चमरावल, नसीरपुर कलॉ पंचायत भवन, नसीरपुर कलॉ में कैम्प का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *