देहरादून। उत्तराखंड सरकार वित्त राजस्व और संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
रविवार को उन्होंने अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में इस बात की घोषणा की। प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि वह पुराने आंदोलनकारी रहे हैं और उन्होंने राज्य आंदोलन में हमेशा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उनकी बात को ज्यादा तोड़ मरोड़ कर पेश किया जाता रहा जिससे पर्वतीय लोगों में नाराजगी बढ़ रही थी, जबकि वो खुद राज्य आंदोलनकारी हैं।
गौरतलब है कि विधानसभा सभा सत्र के दौरान पर्वतीय लोगों के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने के उनके खिलाफ आंदोलन शुरू हो गए थे व उनको मंत्री पद से हटाए जाने की मांग हो रही थी। आज उनका इस्तीफा दिए जाने से पर्वतीय लोगों में खुशी की लहर है।
Leave a Reply