सेलाकुई में श्मशान घाट पर हो रहे अवैध कब्जे को तहसील प्रशासन और नगर पंचायत की टीम ने मंगलवार को विरोध के बीच ध्वस्त कर दिया। तीन माह पहले नगर पंचायत की टीम ने यहां अवैध कब्जा ध्वस्त किया था, लेकिन दोबारा से वहां अवैध कब्जा किया जा रहा था। टीम ने जब कब्जाधरी से कागज दिखाने को कहा तो वह बगलें झांकने लगे। नायब तहसीलदार ने चेतावनी दी कि अगर दोबारा से कब्जा किया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, सेलाकुई में श्मशान घाट की भूमि के लिए खसरा नंबर 1353 में जलमग्न भूमि दी गई थी। लेकिन इस पर धीरे-धीरे कब्जा होने लगा। एक स्थानीय निवासी ने अपनी भूमि बता कर श्मशान घाट का निर्माण कर रहे कुछ ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज किया था। लेकिन कोर्ट में वह केस हार गया। लेकिन इसके बाद उक्त जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। शिकायत पर नगर पंचायत की टीम ने अप्रैल माह में अवैध कब्जों को ध्वस्त कर दिया और कब्जाधारियों से कागज दिखाने को कहा था, लेकिन कोई भी कब्जाधारी नगर पंचायत में न तो कागज दिखा पाया और न ही दोबारा से कोई कार्यालय में आया, लेकिन इसके बाद फिर से वहां अवैध निर्माण हो गया। जिस पर मोक्ष धाम समिति द्वारा डीएम, एसडीएम को शिकायत दर्ज कराई गई।
जिसका संज्ञान लेते हुए मंगलवार को तहसील प्रशासन की टीम ने मौके पर पुलिस प्रशासन व नगर पंचायत कर्मचारियों को साथ लेकर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया और आगे अवैध निर्माण किए जाने की स्थिति में कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी। नायब तहसीलदार जीडी जोशी ने बताया कि मौके पर अवैध निर्माण किया जा रहा था। जिसको लेकर अवैध निर्माण कर रही महिला विद्या देवी से कागज दिखाने की बात कही गई, लेकिन वह इधर-उधर की बात करने लगी। वह कागज नहीं दिखा पाई। जिसके बाद अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। कहा कि अगर दोबारा से अवैध निर्माण हुआ तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान थाना सेलाकुई पुलिस, नगर पंचायत के कर्मचारी आदि लोग मौजूद रहे।
Leave a Reply