देहरादून। बसंत विहार क्षेत्र में चोरी की वारदातद को अंजाम देने के आरोपी हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने टी स्टेट हरबंसवाला के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से चोरी की ज्वेलरी, मोबाइल फोन और नकदी बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना बसंत विहार में कई मुकदमे दर्ज हैं।
इंजीनियरिंग एनक्लेव निवासी सौरभ गुप्ता ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि किसी अज्ञात चोर ने उनके घर में घुसकर घर से कीमती सामान, ज्वेलरी, नगदी और दो मोबाइल फोन चोरी कर लिए हैं। पीड़ित की तहरीर के आधार थाना बसंत विहार में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठन किया गया। जिसके बाद पुलिस टीम ने घटनास्थल के आस-पास और आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले।
इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर टी स्टेट हरबंसवाला के पास से एक संदिग्ध शख्स को रोककर चेक किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अंकित ठाकुर बताया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से एक गुलाबी रंग के बैग से चोरी की नकदी, जेवरात और अन्य सामान मिले।
Leave a Reply