पूरे प्रकरण में करीना कपूर खान का पुलिस को दिया बयान बहुत अहम् है। मीडिया के अनुसार करीना ने अपने बयान में पुलिस को बताया है कि…
“हमलावर जब घर में घुसा तो वह बहुत ज्यादा एग्रेसिव नहीं था। घर से उसने कोई भी समान नहीं चुराया, बल्कि जिस वक्त सैफ के साथ हाथापाई हो रही थी उस वक्त हमलावर एग्रेसिव था और बच्चों को तथा घर की महिलाओं को बचाने के लिए सैफ ने बीच बचाव करके हमलावर को रोकने की कोशिश की।
ऐसा लग रहा था कि हमलावर हमारे छोटे बेटे जहांगीर पर हमला करने जा रहा है क्योंकि हमलावर जहांगीर के कमरे में मौजूद था। महिलाओं ने बीच बचाव किया और सैफ ने भी रोका तो वो जहांगीर तक नही पहुंच पाया। जिससे एग्रेसिव होकर इस दौरान हमलावर ने सैफ पर कई बार वार किए। जब हमलावर सैफ पर हमला कर रहा था तब मैंने मौका देख कर बच्चों और महिलाओं को 12 वी मंजिल पर भेज दिया। हैरानी की बात यह है कि हमलावर ने घर में कोई चीज़ नही चुराई जबकि घर में गहने जेवर मौजूद थे”
मतलब हमलावर को बिना पकड़े और बिना घर वालों के बयान लिए जिस हमलावर को चोर बताया गया वह चोर नहीं था। वह वही था जिसे आप समझ रहे हैं और वही करने भी आया था। मनचाहा नहीं कर सका तो उसने गुस्से में सैफ पर हमला बोल दिया।
Leave a Reply