*उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद हरिद्वार के शिक्षकों ने पदोन्नति को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, रोशनाबाद पर धरना दिया।*
प्राथमिक शिक्षक संघ हरिद्वार शिक्षकों की पदोन्नति में हो रही देरी के कारण विरोध प्रदर्शन कर रहा है। शिक्षकों का कहना है कि पदोन्नति की प्रक्रिया लंबे समय से लंबित है और इस कारण शिक्षकों में निराशा है।
यह धरना जनपद हरिद्वार के शिक्षकों द्वारा अपनी मांगों को जिला स्तर पर उठाने का एक प्रयास है, ताकि उनकी पदोन्नति की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके। शिक्षकों ने अपनी मांगों पर जिला शिक्षा अधिकारी मांग करते हुए कहा कि है कि शिक्षकों की पदोन्नति स्वीकृत पदों की संख्या के अनुसार की जाए। जनपद हरिद्वार में स्वीकृत पत्र के सापेक्ष जितने पद खाली हैं उन सभी पदों पर पदोन्नति की जाए । संगठन द्वारा ऑनलाइन उपस्थिति का भी विरोध किया गया है संगठन द्वारा कहा गया कि जब तक सभी विद्यालयों में वाई-फाई या डाटा हेतु मानदेय नहीं दिया जाता तब तक ऑनलाइन उपस्थिति का बहिष्कार होगा। गाना प्रदर्शन स्थल पर जिला अध्यक्ष मुकेश चौहान की वरिष्ठउपाध्यक्ष आशीष कुमार, पंकज लोचन मांगेराम , खुसरो ,अंजेश कुमार संजय कुमार आशीष कुमार संजय चौहान मुनेश कुमार ब्लॉक अध्यक्ष अश्विनी कुमार ,मनमोहन शर्मा ,केयर सिंह अरविंद शर्मा, प्रवीण कुमार ,अनिल चमोली ,ब्लॉक मंत्री राकेश पवार कुलदीप कुमार, मासूम अली, पंकज बिश्नोई, सचिन कुमार, ब्लॉक कोषाध्यक्ष रेनू रानी , अनुरागिनी चौहान कामिनी पुजा शर्मा,योगेश कुमार पंकज कमार, बृज कुमार धरना स्थल पर बैठक की अध्यक्षता वीर सिंह पंवार द्वारा की गई ।
Leave a Reply