हरिद्वार, स्वदेश बुलेटिन
श्रवण नाथ मठ जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय में वार्षिक उत्सव “उड़ान 2025” में ही विगत दिवस एसोसिएट प्रोफेसर डॉ पदमावती तनेजा लिखित वेदिक मैथमेटिक्स का भरे सभागार में विमोचन हुआ।

उत्तराखंड संस्कृत विश्विद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर दिनेश चंद्र शास्त्री द्वारा इस पुस्तक का विमोचन किया गया।
उन्होंने डा पदमावती तनेजा के प्रयास को सराहा तथा दोनो भाषाओं अंग्रेजी और हिंदी में होने के कारण आसानी से विद्यार्थियों को समझ में आए इसका उल्लेख भी किया।
प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा ने महाविद्यालय की दो शिक्षिकाओं डा पदमावती तनेजा लिखित वेदिक मैथमेटिक्स और डा मीनाक्षी शर्मा लिखित उतराखंड में आरक्षण पर पुस्तक विमोचन एक साथ होना महाविद्यालय के लिए गर्व का अवसर बताया।
डा संजय माहेश्वरी ने कहा की दोनो शिक्षिका लगन और शांत स्वभाव से अपने कार्यक्षेत्र में तल्लीन रहती है।
उन्होंने आशा जाहिर की भविष्य में अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं भी शोध ,व्याख्यान और शैक्षिक क्षेत्र में नवाचार के साथ महाविद्यालय का नाम रोशन करेंगे।
स्वामी भारती कृष्णा तीर्थ के द्वारा वैदिक गणित को सरल और लोकप्रिय बनाने में दिए योगदान का भी इस अवसर पर मंथन किया गया।
Leave a Reply