बाल दिवस पर धूमधाम से मनाया गया देवभूमि शिक्षा सदन तेलपुरा मे वार्षिकोत्सव 

बाल दिवस पर धूमधाम से मनाया गया देवभूमि शिक्षा सदन तेलपुरा मे वार्षिकोत्सव

मुख्य अतिथि के रूप मे वरिष्ठ समाजसेवी डॉ मोइयुद्दीन इदरीशी ने दीप जलाकर किया कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ

 

ग्राम तेलपुरा स्थित देवभूमि शिक्षा सदन क0 उ0 मा0 विद्यालय मे बाल दिवस के अवसर 21वा वार्षिकोत्सव बड़े हर्षॉउल्लास के साथ मनाया गया मुख्य अतिथि के रूप मे पंहुचे गणेशपुर शिवालिक फार्म मे धरातल ग्रीन प्रोजेक्ट चला रहे समाजसेवी डॉ मोइयुद्दीन इदरीशी एवं विशिष्ट अतिथि प्रधान मुकेश सैनी वरिष्ठ समाजसेवी ग्राम बंजारेवाला ने सरस्वती माँ के चित्र के सामने विधिवत रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ कराया। कार्यक्रम मे स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. हाई स्कूल मे प्रथम डिवीजन प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। वही क्षेत्र के कक्षा 12 मे प्रथम स्थान प्राप्त कुछ छात्र छात्राओं को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।वही टांडा हसनगढ़ निवासी समाजसेवी मा0 रमेशचंद राठौर जी के सपुत्र आशु राठौर द्वारा पूर्व मे घोषित की गयी आठ हजार एक सौ रूपये की छात्रवृति हाई स्कूल मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सागर कुमार एवं यश काम्बोज को आज उनके पिताजी रमेश चंद राठौर द्वारा प्रदान की गयी। अपनी कक्षा मे प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को भी मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए विद्यालय प्रबंधक डॉ संजय कुमार सैनी एडवोकेट ने बाल दिवस का महत्व बताते हुए तथा उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद किया तथा उपस्थित पत्रकार बन्धुओ पत्रकार ज़ाकिर गौड़, पत्रकार सुनील जायसवाल, पत्रकार आशिफ खान,एवं समाजसेवी भूपेंद्र चौहान को भी स्मृति चिन्ह भेंट किये।और मुख्य अतिथि डॉ मोइयुद्दीन इदरीशी,एवं विशिष्ट अतिथि प्रधान मुकेश सैनी जी व मा0 रमेशचंद राठौर जी को शॉल ओढाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।इस अवसर पर अशोक सैनी, मोईन अली, भूपेंद्र चौहान, प्रवेज अहमद, सावेज अली, परीक्षित काम्बोज, डॉ जब्बार अली,अमरपाल, अंकित कुमार, प्रभात सैनी, नवाब अली, अहसान अली, रीना चौहान, पारुल, प्रीति सैनी, मुस्कान काम्बोज, स्वाति, संदीप गर्ग, कपिल सैनी, सहित बहुत से अभिभावकों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *