डिस्ट्रिक्ट हैंडबॉल एसोसिएशन हरिद्वार एवं डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स अकादमी हरिद्वार के संयुक्त तत्वाधान में हरिद्वार जनपद की सीनियर बालक बालिका हैंडबॉल टीम की चयन प्रतियोगिता का आयोजन डॉo हरिराम आर्य इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार के क्रीडा मैदान पर किया गया।
चयन प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद शर्मा एवं आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज ग्राम बहादुरपुरजट के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र चौहान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया हरिद्वार हैंडबॉल टीम का कप्तान गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी के मीताश को बनाया गया है चयनित सभी सीनियर बालक खिलाड़ी उत्तराखंड स्टेट चयन प्रतियोगिता में भाग लेने देहरादून जाएंगे जबकि सीनियर बालिका के राज्य प्रतियोगिता का आयोजन मार्च में होना प्रस्तावित है।

जनपद टीम में चयनित सभी खिलाड़ियों को उत्तरांचल हैंडबॉल एसोसिएशन के चेयरमैन अरविंद अग्रवाल सीनियर वाइस प्रेसिडेंट भारत भूषण डिस्ट्रिक्ट हैंडबॉल एसोसिएशन हरिद्वार के अध्यक्ष विमल चौधरी चेयरमैन पुष्कल नागयान सचिव सुमित ठाकुर अरुण रेड्डी (समाजसेवी) बहादरपुरजट सुनील अग्रवाल अध्यक्ष एवं (पार्षद) शुभम मंडोला (पार्षद) नगर निगम हरिद्वार अंकुर सैनी (समाजसेवी) कनखल राजेश मिश्रा (सिटी हॉस्पिटल हरिद्वार) आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि आप राज्य प्रतियोगिता में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए उत्तराखंड राज्य टीम में शामिल होकर नेशनल चैंपियनशिप में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए हरिद्वार जनपद को खुशियों के पल प्रदान करेंगे
सचिन गुप्ता
मीडिया प्रभारी
अकादमी
Leave a Reply