
*रानीपुर के कस्साबान में आप ने चलाया जनसंपर्क अभियान*
विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है।
रानीपुर विधानसभा क्षेत्र में आप कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में जुट गये है।
सोमवार को आप कार्यकर्ताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में लोगों से आप के पक्ष में मतदान की अपील की।सोमवार को आप कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क किया।
कार्यकर्ताओं ने लोगों को दिल्ली में आप सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताया।
पार्टी के संगठन मंत्री सुजीत गुप्ता ने बताया कि रोजाना रानीपुर के सभी वार्डों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर क्षेत्रवासियों को वीडियो वैन के माध्यम से दिल्ली सरकार की ओर से किये गए कार्यों एवं उत्तराखंड सरकार के कार्यों की तुलना की जानकारी दे रहे हैं।
बूथ इंचार्ज राकेश लोहट ने कहा कि उत्तराखंड की जनता आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है।
राज्य गठन के पीछे जो अवधारणा थी, उसमें पलायन रोकना, रोजगार उपलब्ध कराना, बेहतर शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना मुख्य था। लेकिन अब तक प्रदेश में काबिज भाजपा और कांग्रेस की सरकारों ने राज्य की अवधारणा को ही नष्ट करके रख दिया है।
मीडिया प्रभारी अनूप मेहता ने कहा न तो रोजगार मिला और न ही पलायन रुका। बढ़ती महंगाई को रोकने में भी डबल इंजन की सरकार फेल साबित हो रही है।
जनसंपर्क अभियान में विधानसभा संगठन मंत्री सुजीत गुप्ता, सर्किल इंचार्ज आर एस पवार ,मीडिया प्रभारी अनूप गुप्ता,बूथ इंचार्ज राकेश लोहट, फैजान अंसारी आदि शामिल रहे।