
पुलिस को मिली एक लावारिस बच्ची को शिशु अनाथालय, श्री राम आश्रम, श्यामपुर मे दाखिल किया गया।
दिनांक 13.02.21 को बी एच ई एल मध्य मार्ग के समीप एक नवजात बच्ची लावारिस हालत में मिली थी जिसे रानीपुर पुलिस द्वारा तत्काल हॉस्पिटल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया था। उसी दिन से पुलिस द्वारा बच्ची के स्वास्थ्य के सम्बंध में लगातार चिकित्सकों से संपर्क में रहकर बच्ची का आवश्यक ईलाज करवाया जा रहा था। आज दिनाँक 23.02.21 को चिकित्सकों द्वारा बच्ची को स्वस्थ्य बताते हुए हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया। पुलिस द्वारा उक्त बच्ची को नियमानुसार चाइल्ड वेल्फेयर कमिटी के समक्ष पेश किया गया तथा चाइल्ड वेल्फेयर कमिटी के आदेशानुसार उक्त बच्ची को शिशु अनाथालय, श्री राम आश्रम, श्यामपुर मे दाखिल किया गया।