
लक्सर कोतवाली ने चलाया किरायेदारों का सत्यापन अभियान
आज दिनांक 19 फरवरी 2021 को कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा अलग-अलग जगहों पर किरायेदारों के सत्यापन व व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर काम करने वाले कर्मचारियों के सत्यापन हेतु कुल 05 टीमें गठित की गई थी । जिसमें आज कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा मुनादी करते हुए लोगों को किरायेदारों व कर्मचारियों का सत्यापन करने हेतु अपील की गई व कुल 155 लोगों का सत्यापन किया गया व 29 माननीय न्यायालय के चालान किए गए हैं। लक्सर पुलिस के द्वारा सभी से अपील की गई कि सभी लक्सर क्षेत्र के निवासी अपने अपने किरायेदारों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों में काम करने वाले कर्मचारियों का सत्यापन करवाएं ।
इस तरह की अभियान आगे भी चलाए जाएंगे