उत्तरप्रदेशहरिद्वार
यूपी पुलिस के जवान शाहजमा खान ने ब्लड डोनेट कर बचाई महिला की जान
यूपी पुलिस के जवान शाहजमा खान ने ब्लड डोनेट कर बचाई महिला की जान

यूपी पुलिस के जवान शाहजमा खान ने ब्लड डोनेट कर बचाई महिला की जान
बीमार महिला के लिए देवदूत बने शाहजमा खान
यूपी पुलिस की लगातार मानवता दिखाना अक्सर सुर्खियों में रहती है इसी कड़ी में यूपी पुलिस के एक जवान शाहजमा खान ने व्हाट्सएप पर तेजी से फैल रहे एक मैसेज पर ध्यान दिया जिसमें बताया गया था कि ग्लोकल मेडिकल कॉलेज बेहट में एक महिला एडमिट है जिसमे मात्र 4 ग्राम ब्लड होने के कारण जिंदगी और मौत के बिच जूझ रही है जिसे तत्काल करीब 3 यूनिट 0+ ब्लड की आवश्यकता है जिस मैसेज को पढ़कर यूपी पुलिस के जवान शाहजमा खान ने मानवता दिखाते हुए मैसेज में दिए गए नंबर पर कॉल की व उक्त हॉस्पिटल में जाकर महिला को अपना ब्लड डोनेट किया।
यूपी पुलिस के जवान शाहजमा खान का यह पहला मामला नही है इससे पहले भी जवान शाहजमा खान ने काफी लोगो को ब्लड डोनेट किया है।
जवान के ब्लड डोनेट करने से महिला के परिवार जनो में ख़ुशी का माहौल है जवान शाहजमा खान के इस सराहनीय कार्य को देखकर महिला व परिवार जनो ने शाहजमा खान व यूपी पुलिस का तहे दिल से शुक्रिया किया और लंबी उम्र की दवाई दी